Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > फिल्म निर्देशक रबी कुमार यादव अखिलेश यादव के लिये लिखी कविता-जेपी यादव
फिल्म निर्देशक रबी कुमार यादव अखिलेश यादव के लिये लिखी कविता-जेपी यादव
BY Suryakant Pathak4 July 2017 1:29 PM GMT

X
Suryakant Pathak4 July 2017 1:29 PM GMT
जौनपुर जिले के बदलापुर तहसील केवटली गाँव के रहने वाले रबी कुमार यादव छोटी सी उम्र में वो फिल्म इंडस्ट्री में अपनी किस्मत आजमाने के लिए मुंबई मे कई सीरियल के डायरेक्टर के रुप मे जाने जाते है ।.टेली इंडस्ट्री में अपना मुकाम बनाने के बाद वो उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बड़े पर्शंसक बन गये है.
नेता जी और अखिलेश के सम्मान मे कई गाना बनाये है ।सभी योजनाओं को बखूबी तरीके से बताये है ।एक कविता भी लिखी जो इस प्रकार है:
क्या तुम्हें पता है विदेश वालों
क्या तुम्हें पता है विदेश वालों
फिर से यूपी में अखिलेश आने वाले हैं
यूपी को ही विदेश बनाने वाले हैं
फिर से यूपी में फूल बिछाने वाले हैं....
ये पहली बार का काम ही उन लोगों को पागल कर देता है....
कुछ कुछ होता है उनकी पार्टी में ना जाने कोई क्या होता है....
बाहों में भरकर वो जनता को फिर से रिझाने वाले हैं....
कुछ कुछ होता है उनकी पार्टी में न जाने कोई क्या होता है.....
क्या तुम्हें पता है विदेश वालों
फिर से यूपी में अखिलेश आने वाले हैं
यूपी को ही विदेश बनाने वाले हैं
कांटे ना बिछाओ राहों में
फिर से यूपी में फूल बिछाने वाले हैं....
मासूम अदा अंदाज नया फूलों से हसीन अखिलेश भइया का चेहरा है...
जिनके के ख्यालों की वादी में यूपी की जनता का ही सिर्फ बसेरा है....
अगली बार भइया फिर से अपने कामों की बारिश से सब को नेहलाने वाले हैं...
इसी लिए यूपी की जनता अपने प्यार की बारिश से पहले उनको नेहलाने वाली हैं....
क्या तुम्हें पता है विदेश वालों
फिर से यूपी में अखिलेश आने वाले हैं
फिर से यूपी में फूल बिछाने वाले हैं
यूपी को ही विदेश बनाने वाले हैं
यूपी में अखिलेश आने वाले हैं
यूपी में अखिलेश आने वाले हैं
Next Story