Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

संतों ने मुस्लिम भाइयों के साथ मिलकर किया हनुमंत लला से शक्ति का आह्वान

संतों ने मुस्लिम भाइयों के साथ मिलकर किया हनुमंत लला से शक्ति का आह्वान
X

अयोध्या | वासुदेव यादव :-

देवशयनी एकादशी के मौके पर धार्मिक नगरी अयोध्या में राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के सदस्यों ने प्रसिद्ध चौबुर्जी मंदिर परिसर में विराजमान लेटे हनुमान जी महाराज की आराधना की और उनसे राम मंदिर निर्माण में आने वाली सभी बाधाओं को दूर करने का आशीर्वाद मांगा | इस मौके पर अयोध्या के वरिष्ठ संत और राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के तमाम सदस्य मौजूद रहे | आपको बता दें कि राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के सदस्य बीते कई महीनों से विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण की अलख जगा रहे हैं |


संतों ने मुस्लिम भाइयों के साथ मिलकर किया हनुमंत लला से शक्ति का आह्वान
कार्यक्रम में मौजूद शनि पीठाधीश्वर हरिदयाल मिश्र ने कहा कि देवशयनी एकादशी के दिन ही किष्किंधा में भगवान राम और उनके भक्त हनुमान का मिलन हुआ था शास्त्रों के अनुसार देवशयनी एकादशी से अगले 4 माह तक भगवान राम विश्राम कर रहे थे और इस 4 माह में हनुमान जी महाराज ने भगवान राम की सुरक्षा की थी इसलिए एक बार फिर से आने वाले 4 माह के लिए भगवान राम विश्राम करने के लिए जा रहे हैं इसलिए अब हनुमान जी ही सबकी रक्षा करेंगे इसीलिए देश में व्याप्त आतंकवाद भ्रष्टाचार सहित अन्य समस्याओं से निपटने के लिए हनुमान जी की आराधना कर आज संकल्प लिया गया है |

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के सदयों ने कहा अब हनुमान जी ही पूरा कराएँगे अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का संकल्प
कार्यक्रम में मौजूद राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के वरिष्ठ सदस्य अनीस खान और बबलू खान ने बताया कि आज हम सभी मुस्लिम भाइयों ने हनुमान जी से यह आशीर्वाद मांगा है कि हम सभी अपने संकल्प में सफलता पाएं देश में व्याप्त भ्रष्टाचार आतंकवाद और हिंदू मुस्लिम के बीच भाईचारा बनाने के लिए हनुमान जी महाराज से आशीर्वाद मांगा गया है इस आयोजन के माध्यम से हनुमान जी महाराज से आशीर्वाद लेकर हम संकल्प कर रहे हैं कि अयोध्या में बहुत जल्द भव्य राम मंदिर का निर्माण कर हम हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल कायम करेंगे और इसके लिए हम लगातार प्रयासरत हैं| कार्यक्रम में मित्र मंच के प्रदेश संयोजक शरद पाठक बाबा,महंत बृजमोहन दास,नारायण मिश्रा,नियामतउल्ला खान ,अदनान खान सहित अन्य लोग मौजूद रहे |

Next Story
Share it