Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

दहेज के लिए महिला का सिर मुंडवाकर आधी रात को घर से निकाला

दहेज के लिए महिला का सिर मुंडवाकर आधी रात को घर से निकाला
X
लखनऊ में दहेज के लिए एक महिला को प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है. यहां महिला के पति, ससुर और सास ने न सिर्फ उसे मारा-पीटा बल्कि उसका सिर मुंडवाकर कपड़े फाड़ दिए और आधी रात को नौ माह की मासूम के साथ घर से भी निकाल दिया.
अब पीड़ित महिला ने पारा थाने में अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है.
गौरतलब है कि कश्मीरी मोहल्ला अंगूरीबाग निवासी शबनम का करीब दो साल पहले पारा के डूडा कॉलोनी निवासी असलम के बेटे कासिम से निकाह हुआ था.
रिक्शा चालक कासिम शादी के बाद से ही दहेज़ की मांग करना शुरू कर दिया. कभी फ्रिज तो कभी पैसे की मांग करने लगा. मांग पूरी न होने पर तलाक की धमकी देता और मारपीट करता था. शौहर के अलावा ससुर असलम भी शबनम को मानसिक और शारीरिक यातनाएं देने लगा.
शबनम ने बताया कि रविवार आधी रात को सास ने उसके दोनों हाथ बांध दिए और ससुर ने उसके सिर मुंड का गंजा कर दिया. फिर कपड़े फाड़कर घर से निकाल दिया. इस बीच चीख-पुकार सुनकर पड़ोसियों ने पुलिस को फोन कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस भी शबनम की मदद की बजाय उसे ही दोषी मानते हुए थाने ले जाने लगी. इस बीच शबनम के मायके वालों को भी सूचना मिल गई. शबनम की मां और भाई की वजह से वह जेल की जगह मायके पहुंची.
शबनम ने बेगमात रॉयल फैमिली ऑफ़ अवध के महिला प्रकोष्ठ में इसकी शिकायत दर्ज करवाई जिसके बाद पारा थाने में माला दर्ज हो सका.
वहीं पारा थाना प्रभार पीआर त्रिपाठी ने बताया कि शबनम की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. जांच की जा रही है जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
दूसरी तरफ इस वारदात से शबनम इतनी दहशत में है कि उसका कहना है कि वह जहर खा लेगी लेकिन ससुराल नहीं जाएगी. शबनम की मां का भी कहना है कि वे अब बेटी को ससुराल नहीं भेजेंगी.
Next Story
Share it