Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > सरकारी पैसे से खरीदी मर्सीडीज़, योगी ने कहा कि नेताजी काफी बुजुर्ग हैं उनसे गाड़ी मत मांगिये
सरकारी पैसे से खरीदी मर्सीडीज़, योगी ने कहा कि नेताजी काफी बुजुर्ग हैं उनसे गाड़ी मत मांगिये
BY Suryakant Pathak4 July 2017 6:44 AM GMT

X
Suryakant Pathak4 July 2017 6:44 AM GMT
जब अधिकारियों ने मुलायम से गाड़ी वापस मांगने की बात उठायी तो योगी ने कहा कि नेताजी काफी बुजुर्ग हैं उनसे गाड़ी मत मांगिये. ये अलग बात है कि नेताजी ने कुछ साल पहले आज़म खान के कहने पर योगी को कानून व्यवस्था भंग करने के आरोप में जेल भेज दिया था. इस उत्पीड़न से आहत योगी जेल से निकलने के बाद रो पडे थे. लेकिन पुरानी बातों को शायद आज वो भूल गए.
सपा सरकार जाने के बाद भी मुख्यमंत्री कोटे की एक मर्सिडीज गाडी मुलायम सिंह यादव अब भी इस्तेमाल कर रहे हैं. अखिलेश ने सरकारी पैसों से दो मर्सिडीज SUV खरीदी थीं। जिसमे से एक गाड़ी उन्होंने अपने पिता मुलायम को दे दी थी. चुनाव हारने के बाद अखिलेश ने पुरानी मर्सिडीज तो मुख्यमंत्री स्टाफ को लौटा दी लेकिन मुलायम सिंह यादव ने अब तक कार नहीं लौटाई.
Next Story