Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

विद्यालय परिसर मे दौड़ रही मौत-जेपी यादव

विद्यालय परिसर मे दौड़ रही मौत-जेपी यादव
X
जौनपुर / शाहगंज जनता पूर्व माध्यमिक विद्यालय अर्गुपुरकला बीबीगंज में स्कूल के ऊपर से करंट के रूप में मौत दौड़ रही है। हाईटेंशन लाइन के तार विद्यालय के ऊपर से गुजरे है। इनको हटाए जाने के लिए कई बार बिजली विभाग को पत्र लिखा गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं। इन तारों के टूटने से हादसा का हर समय भय बना रहता है।
गांव अर्गुपुरकला जनता पूर्व माध्यमिक विद्यालय के ऊपर से हाईटेंशन लाइन गुजरी है। इसके चलते बच्चों के सिर पर खतरा मंडराता रहता है। तेज हवा चलने पर तार आपस में टकराते है। इससे चिंगारी निकल कर गिरती है। विद्यालय में बच्चों के मैदान में खेलने के दौरान हादसे का भय रहता है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमित सिंह ने बताया कि तारों को हटवाए जाने की मांग कई बार निगम के अधिकारी और जिला प्रशासन से की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। तार जस के तस स्कूल परिसर के ऊपर से निकले है। इस कारण हर समय हादसा होने का डर बना रहता है।
Next Story
Share it