Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > राष्ट्रपति चुनाव: राज्यसभा के सभी छह निर्दलीय सांसद एनडीए को वोट करेगे
राष्ट्रपति चुनाव: राज्यसभा के सभी छह निर्दलीय सांसद एनडीए को वोट करेगे
BY Suryakant Pathak4 July 2017 2:10 AM GMT

X
Suryakant Pathak4 July 2017 2:10 AM GMT
अमर सिंह और ओडिशा से ए वी स्वामी भी ऐसे सांसदों में आते हैं
नई दिल्ली: राष्ट्रपति पद के लिये होने वाले मतदान में राज्यसभा के सभी छह निर्दलीय सांसद एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद के पक्ष में वोट दे सकते हैं. इससे बीजेपी की ओर से कोविंद के पक्ष में निर्वाचन मंडल में दो तिहाई वोट जुटाने के प्रयासों को बल मिला है.
पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि कुछ सदस्य अधिकांश मुद्दों पर बीजेपी के प्रति समर्थन का रूझान दिखाते रहे हैं और अन्य कोविंद के पक्ष में वोट देने की अपील के बाद साथ आए हैं.
केरल में राजग का हिस्सा रहने वाले राजीव चंद्रशेखर, महाराष्ट्र के कारोबारी संजय दत्तात्रेय काकड़े, जी समूह के अध्यक्ष सुभाष चंद्रा के साथ उद्योगपति परिमल नाथवानी ऐसे निर्दलीय सांसद हैं.
सपा से निष्कासित अमर सिंह और ओडिशा से ए वी स्वामी भी ऐसे सांसदों में आते हैं. बीजेपी के एक नेता ने कहा कि हमने उनसे सम्पर्क किया है और उम्मीद करते हैं कि वे कोविंद के पक्ष में वोट देंगे.
Next Story