रामनाथ कोविंद को खुला समर्थन - दीपक
BY Suryakant Pathak3 July 2017 7:50 AM GMT

X
Suryakant Pathak3 July 2017 7:50 AM GMT
मोदी को साधुवाद किन्तु विरोध यथावत् - चिन्तन सभा
लखनऊ : समाजवादी चिन्तक एवं समाजवादी चिन्तन सभा के अध्यक्ष दीपक मिश्र ने कहा कि आजादी के उपरान्त यह पहला सुनहरा अवसर है कि उत्तर प्रदेश की एक विभूति को राष्ट्रपति बनने का मौका मिल रहा है। श्री कोविंद के राष्ट्रपति बनने से उत्तर प्रदेश का मान व गुरुत्व पूरे देश में गुणात्मक रूप से लाभ होगा। उत्तर प्रदेश के सभी सांसदों व विधायकों को श्री रामनाथ कोविंद का मुखर समर्थन करना चाहिए। श्री रामनाथ कोविंद भले ही संघ की विचारधारा से ताल्लुक रखते हैं पर अनुभवी राजनीतिज्ञ हैं। समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी को भी उत्तर प्रदेश के नागरिकों की आकांक्षा का ध्यान में रखते हुए श्री कोविंद का सहयोग करना चाहिए। श्री मिश्र ने कहा कि वरिष्ठ समाजवादी नेता व विधायक शिवपाल सिंह यादव समेत सभी परिचित विधायकों से मिलकर कोविंद को जिताने के लिए सहयोग मांगेंगे। चिंतन सभा कोविंद के पक्ष में अभियान चलाएगी। समाजवादी सोच के कई विधायक दलीय घेरेबंदी को तोड़कर कोविंद को वोट करेंगे। श्री मिश्र के अनुसार सभा स्पष्ट रूप से मानती है कि उत्तर प्रदेश को यह अवसर चुकना नहीं चाहिए। श्री मिश्र ने भारत के प्रधानमंत्री व उत्तर प्रदेश के वाराणसी सांसद नरेन्द्र दामोदर दास मोदी को श्री कोविंद को राष्ट्रपति पद का प्रत्याशी बनाने के लिए साधुवाद देते हुए कहा कि अच्छे कार्यों के लिए उन्हें समर्थन है किन्तु चिन्तन सभा उनका वैचारिक प्रतिकार पूरी प्रतिबद्धता से करती रही है और आगे भी करती रहेगी। उल्लेखनीय है कि समाजवादी सोच के कई नेता व दल कोविंद को समर्थन देने का संकेत सार्वजनिक रूप से कर चुके हैं।
Next Story