Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बदायूं में दो बहनों समेत तीन किशोरियों का अपहरण

बदायूं में दो बहनों समेत तीन किशोरियों का अपहरण
X
बदायूं - बदायूं के इस्लामनगर थाना क्षेत्र में दबंगों ने असलहों के बल पर अलग-अलग स्थानों से तीन किशोरियों का अपहरण कर लिया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में अफरातफरी मच गई। परिजनों ने इसकी सूचना थाने पर दी। जहां कई घंटे तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो परिजन थाने पर ही प्रदर्शन करने लगे। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
देर रात तक पुलिस ने तीनों किशोरियों को बरामद कर लिया। इस कहानी के पीछे कुछ लोग पुरानी रंजिश बता रहे तो कुछ लोग प्रेम-प्रसंग बता रहे है। पुलिस अधिकारी इस मामले में कुछ भी स्पष्ट नहीं बता रहे हैं । कस्बे के बिसौली रोड स्थित एक वनखंडी मंदिर के सामने वाहिद अपने परिवार के साथ रहता है। उसके घर के सामने से कस्बे के कुछ युवक दिन भर बाइक से फर्राटा भरते रहते थे। रविवार की शाम बारिश के मौसम के बीच उनकी दो नाबालिग बेटियों को तीन युवक हथियारों के बल पर उठाकर ले गए।
पुलिस ने पिता की तहरीर के आधार पर कस्बे के ही तीन युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने दोनों किशोरियों को देर रात बरामद कर लिया। किशोरियों को पुलिस ने मेडिकल जांच के लिए भेज दिया। जबकि इसमें दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
वहीं दूसरी घटना गांव मोसमपुर की है। यहां रहने वाला एक परिवार अपने घर पर सो रहा था। तभी संभल जिले का रहने वाला एक युवक अपने साथियों के साथ रविवार की सुबह आ धमका। दबंगों ने घर में मौजूद परिजनों के ऊपर तमंचा तानते हुए उसकी नाबालिग बेटी को उठा ले गए। रात तीन बजे परिजन थाने आये और बेटी की बरामदगी की मांग की। पुलिस ने इस मामले में रविवार की दोपहर किशोरी को जंगल से बरामद कर लिया है। लड़की के पिता की तहरीर के आधार पर गांव के ही टीटू, रामकिशोर,मनोज, दरियाव व कुड फहतेहगड़ सम्भल निवासी मनोज के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Next Story
Share it