Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > प्रतिभाओं के धनी नाम विश्वास के नाम से जाने जाते है विधायिका लीना तिवारी के पुत्र सात्विक ?-जेपी यादव
प्रतिभाओं के धनी नाम विश्वास के नाम से जाने जाते है विधायिका लीना तिवारी के पुत्र सात्विक ?-जेपी यादव
BY Suryakant Pathak3 July 2017 4:28 AM GMT

X
Suryakant Pathak3 July 2017 4:28 AM GMT
जौनपुर /मड़ियाहूँ अपना दल की विधायक लीना तिवारी के पुत्र सात्विक तिवारी अधिकतम मडियाहूँ की जनता नाम विश्वास का नाम से जानती है। माड़ियाहूँ को पहली बार तिर्वा युवा और समाजसेवी सात्विक तिवारी से मिला है । मिलिए, बेहद जमीनी व्यक्तित्व, जहाँ बहुत से युवा सत्ता के समय खुद को नेता साबित करने में लगे रहे वहीँ ये खुद को साधारण कार्यकर्त्ता साबित करने में ही लगे है सामाजिक कार्य और समाज सेवा इन्हें विरासत में मिली है और ये उसे बढ़ाने का काम बड़ी सिद्दत से कर रहे है।
इनकी सबसे बड़ी खासियत इनके संस्कार है, आप इन्हें कभी किसी को बदजुबानी से बोलते नहीं सुनेंगे, भले ही इनसे कोई कितना भी शत्रु भाव रखता है ये हर छोटे-बड़े को सम्मान देने के लिए जाने जाते है।
इनका ये दुर्लभ/विलक्ष्ण गुण है कि लोग इनकी बुराइयाँ करते मिलेंगे मगर आप इनके मुहं से कभी किसी की बुराई नहीं सुनेंगे।समाज में इनकी साफ सुथरी छवि इनको हर वर्ग और तबगे में एक खास स्थान दिलाती है। ये छोटे से बड़े हर आयोजन में सक्रीय रहते है, जमीनी रूप से कार्य करने वाले मेहनतकश लोगों में है जो कहने से अधिक करने में यकीन करते है।एक ऐसा व्यक्तित्व जिसके बारे में लिखने के लिए अल्फाज भी कम पड़ेंगे मगर एक शानदार व्यक्तित्व जिससे मिल कर आप गौरवान्वित महसूस करेगे ।और सामाजिकता के बारे में जान सकते है, महसूस कर सकते है।मडियाहू के आमजनमानस से अपील मौका मिले तो इनसे जरुर मिलिए शायद आप सामाजिकता को और अधिक महसूस कर सकें।आपको समस्या का निराकरण मे आसान हो जायेगा ।
Next Story