Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनने पर मुसलमान मजार पर चढ़ाएंगे सोने की चादर
अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनने पर मुसलमान मजार पर चढ़ाएंगे सोने की चादर
BY Suryakant Pathak3 July 2017 1:13 AM GMT

X
Suryakant Pathak3 July 2017 1:13 AM GMT
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिये साधू संतों के आंदोलन तेज करने की खबरों के बीच कल मुस्लिम समाज के करीब 15 लोग बाराबंकी के देवा शरीफ दरगाह में चादर चढ़ाकर अयोध्या में भव्य राममंदिर निर्माण के लिये मन्नत मांगेगे और चादर चढ़ायेंगे । देवा में हाजी वारिस अली शाह की दरगाह राजधानी लखनऊ से करीब 45 किलोमीटर दूर है । श्री राम मंदिर निर्माण मुस्लिम कारसेवक मंच के अध्यक्ष मो आजम खान ने 2 जुलाई को भाषा को बताया कि कल राम मंदिर निर्माण मुस्लिम कारसेवक मंच के करीब 15 कार्यकर्ता अयोध्या जायेंगे और वहां दरगाह पर चादर चढ़ाकर दुआ मांगेंगे कि अयोध्या में राम लला का भव्य मंदिर बनें ।
आजम ने कहा कि अगर अयोध्या में राम जन्म भूमि पर जहां उनका जन्म हुआ था भव्य राम मंदिर का निर्माण हो गया तो हम दरगाह पर 1000 गरीब लोगों को भोजन करायेंगे तथा दरगाह पर सोने चांदी की चादर भी चढ़ाएंगे । देवा में हाजी वारिस अली शाह की दरगाह काफी मशहूर है और यहां हिन्दू मुस्लिम दोनों धर्मो के लोग अपनी मन्नते मांगने आते हैं । यहां विदेश से भी श्रद्धालु आते हैं ।
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का आंदोलन अगले सप्ताह पड़ने वाली गुरु पूर्णिमा के बाद तेजी पकड़ सकता है। संत मंदिर आंदोलन को तेज करने के लिये सीतापुर स्थित नारदानन्द आश्रम में एकत्र होकर कार्ययोजना तैयार करेंगे। नारदानन्द आश्रम के प्रमुख स्वामी विद्या चैतन्य महाराज ने बताया कि उत्तर प्रदेश तथा आसपास के राज्यों के विभिन्न अखाड़ों के संत आश्रम में एकत्र होंगे और अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण के रास्तों के बारे में विचार-विमर्श करेंगे। उन्होंने बताया कि गुरु पूर्णिमा आगामी नौ जुलाई को है। इसी दिन से हम राम मंदिर निर्माण के लिये ना सिर्फ संतों का बल्कि आम लोगों को भी सहयोग जुटाने के अभियान की शुरुआत करेंगे।
Next Story