Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

रायबरेली मामले में आरोपियों के खिलाफ रासुका लगाने की तैयारी में सरकार: शलभ मणि

रायबरेली मामले में आरोपियों के खिलाफ रासुका लगाने की तैयारी में सरकार: शलभ मणि
X
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा है कि रायबरेली में हुई पांच लोगों की हत्या बेहद दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पूरी घटना को बेहद गंभीरता से लेते हुए गहरा दुख जताया है और घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं.
इसके साथ ही पीड़ित परिवारों के लिए पांच-पांच लाख रूपए की आर्थिक मदद का ऐलान भी किया गया है. सरकार इस घटना में शामिल रहे आरोपियों के खिलाफ रासुका की कार्रवाई भी करने जा रही है. घटना में दोषी पाए जाने पर पुलिस अधिकारियों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि इस घटना में मारे गए लोगों के परिवारों के साथ भारतीय जनता पार्टी और प्रदेश सरकार की पूरी सहानुभूति है.
घटना में नामजद तीन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है जबकि दो अन्य आरोपियों को पुलिस ने अपनी जांच के बाद गिरफ्तार किया है. घटना में और जिन लोगों की भूमिका भी सामने आएगी उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी और पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने के लिए सरकार अपना पूरा योगदान देगी.
शलभ मणि ने कहा कि सरकार ने पीड़ित परिवारों की सुरक्षा के निर्देश दिए हैं. गांव में भी पुलिसबल तैनात कर दिए गया है. सरकार ऐसी घटनाओं को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी इसीलिए आईजी की अगुवाई में एक जांच टीम बनाकर जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं.
ये जांच टीम घटना से जुड़े हर पहलू की जांच करेगी. टीम को 10 दिनों के भीतर जांच रिपोर्ट देने को कहा गया है ताकी प्रशासनिक तौर पर दोषी अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा सके.
Next Story
Share it