Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बहन को सौपा गया कैदी का शव, दोनो बेटे है जेल में बंद-जेपी यादव

बहन को सौपा गया कैदी का शव, दोनो बेटे है जेल में बंद-जेपी यादव
X
जौनपुर। जिले में हुई विचाराधीन कैदी राधेश्याम की मौत के बाद जेल प्रशासन ने आज पोस्टमार्टम के बाद शव को उसकी सगी बहन बनभा देवी को सौप दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार कैदी की मौत टीबी के विमारी के कारण हुई है।
मालूम हो कि लाईनबाजार थाना क्षेत्र के कुद्दुपुर गांव के निवासी राधेश्याम , उनका पुत्र सचिन और सुजीत दहेज हत्या के आरोप में सन् 2013 से जेल में बंद है। शनिवार को अचानक राधेश्याम की तबियत खराब हो गयी। जेल प्रशासन उसे आनन फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डाक्टरो ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। आज शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद सगी बहन बनभा देवी को सौप दिया गया। जेलर ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार राधेश्याम का दोनो फेफड़ा समाप्त हो गया था। जिसके कारण उसकी मौत हुई है।
Next Story
Share it