Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

GST के बाद भी ग्राहकों से वसूला वैट और सर्विस चार्ज...

GST के बाद भी ग्राहकों से वसूला वैट और सर्विस चार्ज...
X
पूरे भारत में एक जुलाई से एक देश एक टैक्‍स यानि GST (गुड्स एंड सर्विसेज टैक्‍स) लागू हो चुका है. लेकिन, देश की राजधानी दिल्‍ली में अभी भी कई बड़े होटल, जीएसटी के साथ वैट और सर्विस चार्ज वसूल रहे हैं.
GST के नियमानुसार अब किसी भी वस्‍तु या सेवा पर जीएसटी के अलावा कोई भी अन्‍य टैक्‍स नहीं लग सकता. लेकिन कई ऐसे होटल, रेस्टोरेंट या आउटलेट हैं जहां न केवल ग्राहकों से जीएसटी वसूला जा रहा है, बल्कि सरकार द्वारा खत्‍म किए जा चुके वैट और सर्विस चार्ज का भी ग्राहकों से भुगतान कराया गया है.
18 फीसदी GST के साथ सर्विस चार्ज और चार्ज पर जीएसटी लिया गया.
सत्‍यव्रत त्रिपाठी नाम के एक ग्राहक ने अपना खान-पान का बिल सार्वजनिक करते हुए बताया कि जनपथ स्थित द रॉयल प्‍लाजा में उनसे न केवल GST बल्कि सर्विस चार्ज और उस सर्विस चार्ज पर भी 9-9 फीसदी जीएसटी की दर से पैसा लिया गया. जब उन्‍होंने विरोध किया तो प्‍लाजा प्रबंधन ने कुछ रुपए वापस किए.
त्रिपाठी ने बताया कि उन्‍होंने दो चीजें ऑर्डर कीं, जिनका टोटल 749 रुपए हुआ. इस पर उनसे सेंट्रल जीएसटी का हिस्‍सा 67 रुपए और स्‍टेट जीएसटी का हिस्‍सा 67 रुपए लिया गया. इसके साथ ही उस बिल पर 10 फीसदी सर्विस चार्ज लगाकर 74 रुपये 90 पैसे जोड़े गए. इसके बाद सर्विस चार्ज पर भी 18 फीसदी जीएसटी लगाकर उन्‍हें टोटल बिल दिया गया.
Next Story
Share it