Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मीडिया में पक्ष रखने को समाजवादी पार्टी ने उतारी नेताओं की फौज

मीडिया में पक्ष रखने को समाजवादी पार्टी ने उतारी नेताओं की फौज
X
समाजवादी ने पार्टी ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में अपना पक्ष रखने के लिए रणनीति बना ली है. इसके तहत कई पूर्व कैबिनेट मंत्रियों सहित युवा टीम को उतार दिया गया है.
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी के अनुसार टीवी डिबेट के लिए जारी की गई इस लिस्ट में 21 लोगों को शामिल किया गया है. इनमें सपा सरकार कैबिनेट मंत्रियों सहित कई युवा चेहरों को जगह दी गई है. इनमें घनश्याम तिवारी, राजीव राय, अभिषेक मिश्रा, जूही सिंह का नाम प्रमुख है.
वहीं नावेद सिद्दीकी, जगदेव सिंह यादव, उदयवीर सिंह, मधु गुप्ता को भी इसमें शामिल किया गया है. एमएलसी सुनील सिंह यादव, संजय लाठर, राजपाल कश्यप, वंदना सिंह के अलावा शर्मेंद्र सिंह, नासिर सलीम, नितिन अग्रवाल, अनुराग भदौरिया भी मीडिया में सपा का पक्ष रखते नजर आएंगे.
अन्य लोगों में अताउर्रहमान, राकेश पाल, अविनाश कुशवाहा, मुजाहिद किदवई और पंखुड़ी पाठक शामिल किए गए हैं.
Next Story
Share it