Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > रायबरेली सामूहिक हत्याकांड: सीएम योगी ने मुआवजे का किया ऐलान, 10 दिन में मांगी रिपोर्ट
रायबरेली सामूहिक हत्याकांड: सीएम योगी ने मुआवजे का किया ऐलान, 10 दिन में मांगी रिपोर्ट
BY Suryakant Pathak2 July 2017 9:01 AM GMT

X
Suryakant Pathak2 July 2017 9:01 AM GMT
रायबरेली में सामूहिक हत्याकांड मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लेते हुए आईजी लखनऊ रेंज से 10 दिन के अंदर रिपोर्ट पेश करने का फरमान सुनाया है. इसके अलावा सीएम ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख की आर्थिक मदद का ऐलान किया है.
गौरतलब है कि 26 जून की रात थाना ऊंचाहार क्षेत्रान्तर्गत ग्राम इटौरा बुजुर्ग में पांच लोगों की पीट-पीटकर जिंदा जला दिया गया था. मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने हमलावरों की खूंखार नीयत का खुलासा किया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक मारे गए पांच लोगों में से दो के हाथ पैर काटे गए फिर उन्हें गाड़ी में डालकर आग लगा दी गई.
रायबरेली: ग्रामीणों ने 5 हमलावरों की पीट-पीटकर की हत्या
इस संबंध में एसपी रायबरेली गौरव सिंह ने कहा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रोहित और बृजेश के हाथ पैर मिसिंग हैं. बुरी तरह जलने से रोहित का एक हाथ व एक पैर गायब है. बृजेश के दोनों हाथ और दोनों पैर जलने से गायब हुए हैं. दोनों लाशों पर कोई ब्लंट ऑब्जेक्ट के निशान नहीं मिले हैं. पुलिस ने गायब हुए अंगो के टुकड़े भी सुरक्षित किए हैं.
उधर इस सामूहिक हत्याकांड के विरोध में ब्राह्मण सभा के पदाधिकारियों ने गुरुवार को डीएम से मुलाकात की. इस दौरान दोषियों पर कार्रवाई के लिए सीएम को संबोधित ज्ञापन सौंपा था.
रायबरेली में सामूहिक हत्या मामले में 4 अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस ने रायबरेली में सामूहिक हत्याकांड मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों में राजा यादव, कृष्ण कुमार, प्रदीप कुमार व राम बहाल यादव प्रमुख हैं. वहीं मामले में चार अन्य अज्ञात की तलाश की जा रही है.
हमले में मारे गए रोहित शुक्ला का एक हाथ और एक पैर भी पोस्टमार्टम में गायब मिला है. वहीं उसके साथी बृजेश शुक्ला के दोनों हाथ, दोनों पैर गायब मिले हैं.
पता चला है कि पहले हमलावरों ने इनके हाथ और पैर काटे, फिर हत्यारों ने दोनों को आग में झोंक दिया.
पुलिस को अभी तक दोनों के गायब हाथ-पैर नहीं मिले हैं. घटनास्थल से पुलिस ने खून से सनी लाठियां बरामद की है. इसमें से एक लाठी अनूप मिश्रा की जांघ में धंसी पाई गई.
रायबरेली सामूहिक हत्याकांड: पहले हाथ-पैर काटे फिर गाड़ी समेत आग में झोंक दिया
चौंकाने वाली जानकारी ये मिली है कि पुलिस ने कहा था बिजली खंभे से सफारी टकराई थी, जिससे सफारी में आग लगी. लेकिन पता चला है कि जिस खंभे से सफारी टकराई, उसमें बिजली ही नहीं थी.
पुलिस के अनुसार 26 जून की रात 8 बजकर 56 मिनट पर सूचना मिली कि थाना ऊंचाहार क्षेत्रान्तर्गत ग्राम इटौरा बुजुर्ग में महिला ग्राम प्रधान के घर पर कुछ अज्ञात लोगों ने फायरिंग की और गांव वालों के ललकारने के बाद भागते समय अज्ञात हमलावरों का वाहन एक बिजली के खम्भे से टकरा गया, जिससे उसमें आग लग गई एवं अन्दर बैठे कुछ व्यक्तियों की जलकर मौत हो गई.
सूचना मिलने पर थाना ऊंचाहार पुलिस कई अन्य थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंची. जलते हुए वाहन से काफी प्रयास के बाद दो व्यक्तियों के शवों को निकाला जा सका. अन्य 3 व्यक्तियों के शव वाहन के आसपास पड़े थे. मृतकों में रोहित शुक्ला भी थे. मृतक रोहित शुक्ला के भाई देवेश शुक्ला ने आरोप लगाया कि उनके भाई रोहित शुक्ला एवं अन्य व्यक्तियों के साथ समय लगभग 8 बजे इटौरा बुजुर्ग स्थित अपनी ससुराल जा रहे थे.
इस दौरान राजा यादव, कृष्ण कुमार यादव, प्रदीप यादव व 3-4 अज्ञात व्यक्तियों ने गाड़ी रोकने का प्रयास किया, जिससे उनकी गाड़ी खम्भे से टकरा गई. इसके बाद यादव व उनके साथियों ने हमला बोल दिया.
इस दौरान प्रतापगढ़ के संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के भरतपुर निवासी तीन लोगों नरेन्द्र शुक्ला, अंकुश मिश्रा व अनूप मिश्रा को पीट-पीट कर मार डाला एवं गाड़ी में फंसे रोहित शुक्ला व छितियां निवासी बृजेश शुक्ला को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया.
मामले में पुलिस ने राजा यादव, कृष्ण कुमार, प्रदीप कुमार, 3-4 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. पुलिस द्वारा 4 अभियुक्तों राजा यादव, कृष्ण कुमार, प्रदीप कुमार व राम बहाल यादव को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं. पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को अन्तिम संस्कार हेतु दे दिया गया है.
Next Story