Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

भारी पड़ी लखनऊ की बारिश नाले में बह गया 3 साल का मासूम

भारी पड़ी लखनऊ की बारिश नाले में बह गया 3 साल का मासूम
X

लखनऊ.विकास नगर थानाक्षेत्र में शनिवार को हुई बारिश से उफनाये नाले में एक मासूम के गिर जाने से उसकी मौत हो गई। खुले नाले में करीब वह आधा किमी दूर तक बहता हुआ टेढ़ीपुलिया सब्जी मंडी तक जा पहुंचा। नाले में बहता बच्चा देख कर स्थानीय लोगों ने बाहर निकाल कर पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। बच्चे की गंभीर हालत देखकर डॉक्टरों ने ट्रॉमा सेंटर को रेफर कर द‍िया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोष‍ित कर द‍िया। इसके बाद नाराज पर‍िजनों ने नगर निगम पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शव को सड़क पर रख कर प्रदर्शन क‍िया। मुआवाजे की मांग करते हुए करीब 2 घंटे तक रोड जाम रखा। मौके पर पहुंचे सीओ महानगर विशाल विक्रम सिंह के आश्वासन के बाद लोगों ने जाम खोला।

बारिश में नाले के पास खेल रहा था मासूम

-जानकारी के अनुसार, विकास नगर के सबौली गांव निवासी सब्जी विक्रेता मनोज सोनी पत्नी जीतू सोनी और दो बच्चे बेटी चंदा (5) और बेटा लक्ष्य उर्फ निन्ही (3) के साथ रहता है।

-मनोज ने बताया, शनिवार साम 4 बजे उसका लक्ष्य घर के बाहर खेल रहा था। खेलते-खेलते सुपीरियर पाली क्लिनिक के पास से निकले नाले में फिसल कर गिर गया।

-नाले में भरे बारिश के पानी में वह बहता हुआ करीब एक किलोमीटर दूर सब्जी के पास पहुंच गया। स्थानीय लोगों ने नाले में बहता बच्चा को देखकर बाहर निकाले और पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां के डॉक्टरों ने बच्चे की गंभीर हालत देख कर ट्रॉमा सेंटर रेफर कर द‍िया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर द‍िया।

नगर निगम की लापवाही से नाले में डूबा बच्चा

-स्थीनीय लोगों ने बताया, नगर-निगम के ठेकेदार ने सफाई के लिए नाले के ऊपर रखे पत्थरों को हटा द‍िए थे। सफाई करने के बाद ठेकेदार ने नाले को खुला छोड़कर चला गया। बार‍िश का पानी होने के चलते वह नाले में फिसल कर गिर गया।

-आक्रोशित परिजनों ने नगर निगम के कर्मचारियों और अधि‍कारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कुर्सीरोड पर बच्चे का शव रख कर दो घंटे रोड जाम कर प्रदर्शने किए।

Next Story
Share it