छज्जा गिरा, कैंटीन संचालक की मौत

लखनऊ : कृष्णानगर क्षेत्र में शनिवार दोपहर मूसलधार बारिश के दौरान एक मकान का छज्जा गिर गया। जिसकी चपेट में बाइक सवार कैंटीन संचालक मंजीत सिंह (41) आ गया। हादसे में उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि मकान मालिक से कई बार जर्जर छज्जे की मरम्मत कराने के लिए कहा गया था लेकिन उसने नहीं सुना। घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है।
कृष्णनगर के सुंदरनगर निवासी मंजीत सिंह आरडीएसओ स्थित निजी स्कूल के बाहर कैंटीन चलाते थे। शनिवार दोपहर करीब सवा दो बजे वह भतीजे को घर छोड़कर कुछ काम से सड़क तक जाने की बात कहकर निकले। करीब 150 मीटर आगे न्यू सरदारीखेड़ा में डाक कर्मी मुन्ना शर्मा के मकान का छज्जा अचानक ढह गया। बाइक से गुजर रहे मंजीत मलबे में दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
शोर सुनकर आसपास के लोगों ने उनको मलबे से निकाला। सूचना पर पहुंचे परिवारीजन ई-रिक्शा से मंजीत को लोकबंधु अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।