Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

टैक्स क्रांति : दवा से लेकर मोबाइल फोन की कीमत पर GST से पड़ेगा ये असर

टैक्स क्रांति : दवा से लेकर मोबाइल फोन की कीमत पर GST से पड़ेगा ये असर
X
आधुनिक भारत के इतिहास में 30 जून का दिन ऐतिहासिक रहा। तमाम तरह की
चर्चाओं के बीच शुक्रवार को रात 12 बजे से जीएसटी (वस्तु एंव सेवा कर) लागू होगा।
संसद भवन के सेंट्रल हाल में एक विशेष कार्यक्रम में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी और
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिमोट से बटन दबाकर जीएसटी लागू किया।
जीएसटी लागू होने के बाद देश के आम नागरिकों के जीवन में क्या बदलाव होगा,
रोजमर्रा की चीजों में किस तरह का बदलाव होगा आप यहां इस प्रकार से समझ सकते
हैं।
जीएसटी में टैक्स के 4 स्लैब हैं- 5%, 12%, 18% और 28% हैं। टैक्स के दायरे में आने
वाली अधिकांश चीजों को 12% और 18% के दायरे में रखा गया है। यहां आपको उन
चीजों की लिस्ट दी जा रही है जिनकी कीमत जीएसटी लागू होने के बाद बदलेगी।
सस्ते होने वाने उत्पादों की सूची
वस्तु का नाम--------------------- पुराना टैक्स--------------------नया टैक्स
मोबाइल फोन--------------------20.02%-------------------------12%
फुटवीयर(500 रुपए से कम वाले) 14.41%------------------------5%
रेडीमेड गारमेंट्स ------------------- 18.16%-------------------12%
विक्लांगों के वाहन-------------------20-22%-------------------18%
दवाइयां-------------------------------11%----------------------5%
नवीन ऊर्जा उपकरण-------------------17-18%-------------------5%
कच्चा लोहा----------------------------17-18%-------------------5%
संगीत यंत्र (हाथ से बने)---------------0-12.5%-------------------0%
कंटैक्ट लेंस-----------------------------18%---------------------12%
प्रोसेस्ड फूड--------------------------14%---------------------12%
महंगे होने वाले उत्पादों की सूची
वस्तु का नाम--------------------- पुराना टैक्स--------------------नया टैक्स
मक्खन -------------------------- 5.66%--------------------- ---12%
टीवी-----------------------------24.39%---------------------------18%
फुटवीयर (500 रुपए से ज्यादा के)--14.41%--------------------------18%
बिस्कुट (100/kg से महंगा)--------16.09%--------------------------18%
कॉर्न फ्लैक्स-------------------------9.86%--------------------------18%
कलाई घड़ी-------------------------20.64%--------------------------28%
जैम----------------------------5.66%---------------------------18%
बेबी फूड--------------------------7.06%--------------------------18%
छोटी कारें-------------------------25-27%--------------------------28%
Next Story
Share it