Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

" थाना महराजगंज अर्न्तगत ग्राम पंचायत मड़ना में भारी पुलिस बल के बीच पधान पद के लिए हुआ मतदान"

 थाना महराजगंज अर्न्तगत  ग्राम पंचायत  मड़ना में भारी पुलिस बल के बीच पधान पद के लिए हुआ मतदान
X
फैज़ाबाद। वासुदेव यादव
"जूनियर हाईस्कूल में बने ६ बूथों पर प्रातः सात बजे से ही लगने लगी मतदाताओं की कतारें "
थाना महराजगंज के संवेदनशील ग्राम पंचायत मंड़ना में प्रधान पद के लिए हुए उपचुनाव में भारी पुलिस बल के बीच प्रातः 7 बजे से ही छवों बूथों पर कतारे लगना शुरु हो गया था । पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. कृष्ण गोपाल और क्षेत्राधिकारी सदर श्री दीपक कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्त एवं चौकी इंचार्ज दीपेन्द्र विक्रम सिहं भारी पुलिस बल के साथ मुस्तैद दिखें ।
सांय पाँच बजे तक मतदान होता रहा। यहाँ 2891 मत पड़े यानि कि कुल 62. 83 %प्रतिशत मतदान हुआ।
निर्वाचन अधिकारी , सहायक निबंधक सुरेन्द्र कुमार मौर्य ने प्रेस को बताया कि ।० दिसम्बर को महिला प्रधान देवरानी यादव के निधन हो जाने से पद रिक्त चल रहा था । इस प्रकार प्रधान पद के उपचुनाव में पिछड़ा वर्ग (महिला) सीट पर ममता यादव , शीला , देवमती, इस्लौता तथा गीता ने अपना भाग्य आजमाने के लिए चुनाव मैदान में थीं।
आर ,ओ श्री मौर्य ने प्रेस को बताया कि आगामी ३ जूलाई को ब्लाक मुख्यालय पर संगीनों की साया में प्रातः आठ बजे से प्रारम्भ होकर कार्य समाप्ती तक चलेगा ।
Next Story
Share it