संस्कृति मेले के नाम पर लगे बार-बालाओं के ठुमके
BY Suryakant Pathak1 July 2017 1:37 PM GMT

X
Suryakant Pathak1 July 2017 1:37 PM GMT
बुलन्दशहर में ईद के बाद लगने वाले संस्कृति मेले में बार बालाएं जमकर ठुमके लगाती नज़र आ रही हैं. मेले में घूमने आए लोग इन बार बालाओं पर जमकर नोटों की बारिश भी कर रहे है, लेकिन प्रशासन की नाक के नीचे चल रहे इस अश्लील डांस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा.
बता दें, कि ईद के मौके पर लगने वाले इस संस्कृति मेले में अश्लील डांस के जरिये अश्लीलता परोसी जा रही है, जहां लोग जमकर नोट उड़ा रहे हैं, वहीं हैरानगी वाली बात ये हैं कि स्थानीय प्रशासन खामोश है.
गुलावठी इलाके में लगने वाले इस संस्कृति मेले में लोगों इन बार बालाओं के ठुमके पर उड़ा रहे हैं. वहीं
सवाल ये उठता है कि प्रशासन का इनकी तरफ ध्यान क्यों नहीं है, आखिर संस्कृति मेले के नाम पर ये अश्लील डांस किसके दम पर चल रहा है? फिलहाल प्रशासन का कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं.
Next Story