Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मुरादाबाद : अखिलेश यादव का जन्मदिन धूम धाम से मनाया गया

मुरादाबाद : अखिलेश यादव का जन्मदिन धूम धाम से मनाया गया
X
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शनिवार को 45 साल हो गए । इस दिन समाजवादी पार्टी का हर कार्यकर्ता प्रदेश भर में कम से कम 5 वृक्ष लगाकर अपने नेता का जन्मदिन मनाया।
मुरादाबाद ज़िला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी हाजी इकराम क़ुरैशी ने बताया है कि अखिलेश यादव का जन्मदिन पूरे सादगी से मनाया जारहा । इस अवसर पर अस्पतालों में मरीजों को फल वितरण, रक्तदान और गरीबों को भोजन कराया गया ।
उन्होंने बताया कि अखिलेश यादव के स्वास्थ्य, दीर्घजीवन के साथ उनके भावी जीवन में सफलता के लिए कार्यकर्ता ने प्रार्थनाकी । हाजी इकराम क़ुरैशी ने बताया कि अखिलेश यादव के जन्मदिन के आयोजन को लेकर नौजवानों में भारी उत्साह है। नौजवानों का मानना है कि अखिलेश जी उनके प्रेरणास्रोत हैं।
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर राजधानी लखनऊ में पार्टी मुख्यालय में भी राष्ट्रीय अध्यक्ष का जन्मदिवस मनाया गया । यहां केक काटकर जन्मदिन की बधाई दी गई । इस अवसर पर पार्टी के सभी प्रमुख नेता मौजूद रहें।
Next Story
Share it