Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अखिलेश यादव का जन्मदिन समता भवन में मनाया गया

अखिलेश यादव का जन्मदिन समता भवन में मनाया गया
X

ग़ाज़ीपुर : अखिलेश यादव का जन्मदिन समता भवन में आज मनाया गया अखिलेश यादव के दीर्घायुऔर स्वस्थ रहने के लिये फरियाद की गई, डॉ समीर सिंह ने कहा की अखिलेश यादव समाजवादी विचारधारा के सबसे बड़े प्रासंगिक यूथ आइकान है।देश भर में आज नौजवानों के अंदर अखिलेश यादव को लेकर उत्साह है।आज देश वदलाव चाह रहा है।देश में आरजकता,आर्थिक विषमता,ग़ैरबराबरी,लूट,हत्या,सीमासुरक्षा,आंतरिककलह,कश्मीरमुद्दा,सरकार का जनता से झूठ बोलना,बेरोज़गारी जैसी चीज़ें आज बहुत बड़ी समस्या बन गयी है।केंद्र की मोदी सरकार इन चीज़ों को सम्भालने में विफल है।केवल सरकार अपना ध्यान प्रचार पर लगायी है जब की मोदी की योजनाए धरातल से दूर है।नौजवान बेरोज़गार होकर सड़क पर घूम रहे है।किसान आत्महत्या कर रहे है।मज़दूर पलायन को मजबूर है ।इन मुद्दों पर देश की सरकार को गम्भीरता से सोचना चाहिए। उत्तर प्रदेश अखिलेश यादव के सरकार में बुलेट ट्रेन की रफ़्तार से आगे बढ़ रहा था लेकिन योगी के राज में उत्तरप्रदेश पसिंजर ट्रेन की रफ़्तार से चलने लगा है। आज देश व प्रदेश की स्थिति ठीक नहीं है।समाजवादी विचारों पर ही व्यवहारिकता के साथ हम सब आगे बढ़ सकते है।

जंगीपुर के विधयाक डॉ वीरेंद्र यादव जिला के मुखिया डॉ ननकू यादव पूर्व सांसद जगदीश कुशवाहा व् राधेमोहन सिंह जी , अरुण श्रीवास्तव , अमित सिंह ,आशु दूबे, राकेश यादव , रजेश यादव आदि लोग मौजूद रहे



Next Story
Share it