Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

वाराणसी के बाल सुधार गृह में बवाल

वाराणसी के बाल सुधार गृह में बवाल
X
वाराणसी - बाल सुधार गृह में सख्ती पर खफा बाल कैदियों ने आज सुबह जमकर बवाल किया। इन सभी ने मिलकर काफी तोडफ़ोड़ भी की। बाल सुधार गृह के रक्षकों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने माहौल पर नियंत्रण किया।
वाराणसी के रामनगर में बाल सुधार गृह में आज बाल कैदियों ने सख्ती के कारण नाराज होकर वहां पर बंदी रक्षकों से मारपीट की। बंदी रक्षकों ने भी जब उनको पीटा तो इन सभी ने बवाल करने के साथ ही बाल सुधार गृह में तोडफ़ोड़ की। इसके बाद मौके पर भारी संख्या फोर्स तैनात की गई।


रामनगर के बाल सुधार गृह में किशोरों ने उत्पीडऩ का आरोप लगाया। इसके बाद लामबंद होते हुए हंगामा कर दिया। जमकर तोडफ़ोड़ भी की। मामला गंभीर होता देख पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस के साथ पीएसी ने वहां पर माहौल नियंत्रण में किया।
Next Story
Share it