Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हादसे में शिवपाल सिंह यादव के बेहद करीबी सपा नेता पिंटू राणा की मौत
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हादसे में शिवपाल सिंह यादव के बेहद करीबी सपा नेता पिंटू राणा की मौत
BY Suryakant Pathak1 July 2017 6:05 AM GMT

X
Suryakant Pathak1 July 2017 6:05 AM GMT
फीरोजाबाद : विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रहे पिंटू राणा की आज लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। पिंटू राणा सरधना से पार्टी के प्रत्याशी थे और शिवपाल सिंह यादव के बेहद करीबी थे।
पिंटू राणा फाच्र्युनर से लखनऊ से मेरठ जा रहे थे। फिरोजाबाद के थाना नसीरपुर के हाइवे पर गांव गडरोली के आज सुबह उनकी तेज रफ्तार गाड़ी डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। गाड़ी में पिंटू राणा के साथ तीन लोग मौजूद थे। पिंटू राणा ने मौके पर दम तोड़ दिया जबकि अन्य दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। गाड़ी की स्पीड इतनी तेज थी कि उसकी टक्कर से करीब सौ मीटर तक रेलिंग टूट गई है। पिंटू राणा गाड़ी में आगे बैठे थे। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल कार में सवार दो युवक प्रदीप गर्ग पुत्र सत्य प्रकाश निवासी तेजपाल इंक्लैव मेरठ और दिनेश पुत्र ब्रह्मपाल निवासी 1-हनुमंत एंक्लेव मेरठ को सैफई के पीजीआई में भर्ती कराया गया है।
पिंटू राणा के निधन की सूचना के बाद सपा नेता शिवपाल यादव के मौके पर जाने की सूचना भी है। सूचना पर जसराना के सपा के पूर्व विधायक रामवीर सिंह यादव समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं सपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव ने भी पूर्व विधायक रामवीर सिंह को फोन किया और उन्हें मौके पर जाने को कहा था। शव नसीरपुर थाना में रखा हुआ है, पीएम के लिए भेजा जा रहा।
Next Story