Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

इटोरा बुजुर्ग की घटना को जातिगत रुप देना दुर्भाग्यपूर्ण- यादव समाज

इटोरा बुजुर्ग की घटना को जातिगत रुप देना दुर्भाग्यपूर्ण- यादव समाज
X
बदमाशों की कोई जाति नहीं होती यदि किसी गांव पर कोई हमला करेगा तो घटना तो स्वाभाविक है

रायबरेली। (दीपक यादव ) थाना ऊंचाहार के इटौरा बुजुर्ग में 26 जून की घटना में भीड़ द्वारा मारे गए गैर जनपद के कथित पांच बदमाशों को लेकर अब तनाव बढ़ रहा है ब्राह्मण महासभा के द्वारा घटना को लेकर प्रेस कांफ्रेंस करने के बाद अब यादव समाज ने भी घटनास्थल पर जाने का निर्णय लिया था। 30 जून को जब यादव समाज के लोग जा रहे थे तभी क्षेत्राधिकारी नगर श्वेता श्रीवास्तव ने प्रतिनिधिमंडल को भदोखर थाने में ले जाकर अनौपचारिक तौर पर गिरफ्तार कर लिया पुलिस की इस कार्रवाई से जहां यादव समाज में आक्रोश है वही कार्रवाई पक्षपातपूर्ण होने की भी बात सामने आ रही है क्योंकि ब्राह्मण समाज के लोगों को खुली छूट प्रशासन ने दे रखी है वह बिना सूचना प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हैं और यादव समाज को ललकार कर आक्रोशित करने का कार्य कर रहे हैं जिस पर पुलिस पूरी तरह से मौन है।
सूत्रों की माने तो सूत्रों की माने तो मामला गंभीर हुई लचर कार्यप्रणाली के चलते मामला और भी तूल पकड़ सकता है।

30 जून को लगभग 12:30 बजे भदोखर थाना क्षेत्र के दरियापुर चौराहे पर पुलिस ने चारों तरफ से नाकाबंदी कर प्रतिनिधिमंडल को गिरफ्तार कर लिया। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हो ओ पी यादव पूर्व सेंट्रल बार अध्यक्ष ने कहा कि निष्पक्ष जांच हो और इसे जाती चश्मे से ना देखा जाए जिन लोगों की घटना में मौत हुई है उनकी पृष्ठभूमि और वहां आने का कारण जरुर देखा जाए क्योंकि वह उस गांव में जाकर फायरिंग आदि कर जो तांडव रचा वहीं घटना का कारण है सूचना है यहां तक है कि इन लोगों ने पहले चौराहे पर और फिर कई अन्य स्थानों पर बवाल किया। घटना में घटना में जिन निर्दोषों को फंसाया जा रहा है वह तो खुद उनके आतंक से पीड़ित थे जब इन लोगों ने प्रधान के घर पर फायरिंग करें उसी के बाद लोगों मैं आक्रोश आया और लोगों ने सोचा कि प्रधान के घर में हत्या हो गई जब इन लोगों को भेजने के लिए तो बस उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई जहां गाड़ी में आग लगी और भीड़ बेकाबू हो गई जिससे अन्य लोगों की मौतें हुई।
गिरफ्तार किए गए प्रतिनिधि मंडल में आर पी यादव, अरुण प्रताप उर्फ पप्पू यादव, सेंट्रल बार के पूर्व महामंत्री सुरेश यादव, अधिवक्ता राजेंद्र कुमार यादव विनय यादव रजन यादव विकास यादव पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राम सिंह, अखिलेश माही समेत लगभग ढाई दर्जन लोग मौजूद थे
Next Story
Share it