भाजपा की कथनी और करनी में अंतर साफ : धर्मेंद्र यादव

बदायूं से सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने नौगावां सादात पहुंचकर भाजपा पर सख्त तेवर दिखाए। उन्होंने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में अंतर साफ हो चुका है। भाजपा पार्टी कहती कुछ है और करती कुछ और है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने चुनाव से पहले जनता को जो जादू की झड़ी दिखाई गई थी, वह बाद में गायब हो गई। अब जनता भाजपा की सरकार से त्रस्त आ चुकी है और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को याद कर रही है।मंगलवार को पूर्व दर्जा मंत्री मौलाना जावेद आब्दी के आवास पर ईद मिलन समारोह में पहुंचकर सांसद धर्मेंद्र यादव मीडिया से रूबरू हुए। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर पहुंचे। सांसद धमेंद्र यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में किसानों का जुल्म हो रहा है, फिर चाहे महाराष्ट की घटना हो या मप्र के मंदसौर का मामला। उन्होंने सपा परिवार की गुटबाजी के सवाल पर कहा कि कुछ गलफहमियां थीं, जिन्हें बैठकर दूर कर लिया गया है और अब किसी प्रकार की गुटबाजी नहीं है। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री नवाब इकबाल महमूद, महमूद अली उर्फ भूरे, हाजी नासिर अब्बास, हाजी इकरार अंसारी, सिराज, शाहिद, मस्तराम यादव, नवाजिश, मजहर, अब्बास शाह राजा शाही, डॉ. मोहम्मद हैदर, अली मंजर आदि सपा नेता मौजूद रहे।
----------------- 100 दिन में ही भाजपा फेल: महबूब अली पूर्व मंत्री व अमरोहा सपा विधायक महबूब अली ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार जनता के लिये कुछ नहीं कर पाई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सीएम योगी की अगुवाई में भाजपा सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने किसानों के साथ सबसे अधिक छल किया है, किसानों को लोन माफी के नाम पर कुछ राहत नहीं मिल पाई है। उन्होंने कहा कि जनता मुलायम सिंह यादव और पूर्व सीएम अखिलेश को विकास के नाम पर याद कर रही है। गठबंधन से परहेज नहीं सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि 2019 के चुनाव में सपा हर उस पार्टी से गठबंधन करेगी, जो भाजपा को हराने के लिए आगे आएगी और सपा महागठबंधन करके केंद्र में सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा जाति-धर्म के नाम पर लोगों को गुमराह कर रही है। उन्होंने कहा कि सपा हर वर्ग की पार्टी है और भाजपा एक तानाशाह की तरह शासन करती है, जिससे लोग बुरी तरह तंग हो चुके हैं। गले मिलकर दी ईद की मुबारकबाद समारोह में सभी लोगों ने मुख्य अतिथियों को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। मेहमानों से मिलने के लिए काफी देर तक पार्टी कार्यकर्ताओं व लोगों का तांता लगा रहा और हर किसी ने मेहमानों को गले मिलकर मुबारकबाद दी। लोगों का उत्साह देखकर सांसद व पूर्व मंत्री भी खुद को नहीं रोक पाए।