Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अमरोहा में ब्लाक कर्मचारियों से हाथापाई मामले में भाजपा नेता पर मुकदमा

अमरोहा में ब्लाक कर्मचारियों से हाथापाई मामले में भाजपा नेता पर मुकदमा
X
दो दिन तक टरकाने के बाद जब ब्लाक कर्मी धरने पर बैठे तो पुलिस ने आननफानन में मुकदमा दर्ज कर लिया। भाजपा नेता समेत अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मुकदमा दर्ज होने की जानकारी मिलते ही ब्लाक कर्मियों ने धरना समाप्त कर दिया। दो दिन पूर्व परिवार रजिस्टर की नकल को लेकर भाजपा नेता डॉ. हरपाल सिंह व सेक्रेटरी योगेंद्र सिंह के बीच कहासुनी हो गई थी। आरोप था कि भाजपा नेता ने अपने साथियों के साथ मिलकर सेक्रेटरी से हाथापाई की थी। इसमें उनके एक साथी ने परिवार रजिस्टर फाड़ दिया था। वहीं, भाजपा नेता ने सेक्रेटरी पर अभद्रता व साथियों के साथ मिलकर मारपीट की कोशिश करने का आरोप लगाया था। मामला राजनीतिक होने के चलते पुलिस समझौते के इंतजार में थी और दो दिन से ब्लाक कर्मियों को टरकाने में लगी थी। लेकिन गुरुवार को ब्लाक धरने पर बैठ गए। नारेबाजी करके मुकदमा दर्ज कराने की मांग उठाई और मांग पूरी न होने तक आंदोलन की चेतावनी दी। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस ने आननफानन भाजपा नेता हरपाल सिंह व अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया और फोन करके सेक्रेटरी को जानकारी दी। तब जाकर कर्मियों का गुस्सा शांत हुआ और धरने को समाप्त किया गया। ब्लाक प्रकरण में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पीके सिंह, प्रभारी निरीक्षक
Next Story
Share it