Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

कानपुर में कल्याणपुर पुलिस पर हमला, तीन कांस्टेबल घायल

कानपुर में कल्याणपुर पुलिस पर हमला, तीन कांस्टेबल घायल
X
काकादेव के अपार्टमेंट में एसीएम के निर्देश के बाद टंकी रखवाने गई पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया। अपार्टमेंट के मालिक ने परिजनों के साथ मिलकर छत से पुलिसकर्मियों के ऊपर पथराव शुरू कर दिया। इतना ही नहीं, महिला कांस्टेबल समेत दो सिपाहियों के साथ मारपीट भी की गई। बवाल की सूचना पर मौके पर कल्याणपुर इंस्पेक्टर भारी फोर्स के साथ पहुंचे। तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
महेश तलवार का एम ब्लॉक में अपार्टमेंट है। कर्ज अदा न कर पाने के कारण बैंक ने अपार्टमेंट के फ्लैट मायाराम, श्रीकांत पांडेय, राजन शुक्ला को नीलाम कर दिए थे। तीनों परिवार पिछले लम्बे समय से यहां आकर रहने लगे थे। महेश ने इन परिवारों को पानी देने से इनकार कर दिया था। जिस पर इन लोगों ने अपना समबर्सिबल लगवा लिया। इसके बावजूद महेश ने छत पर टंकी रखवाने से मना कर दिया।
पीड़ित पक्ष ने इस मामले में एसीएम छह को प्रार्थना पत्र दिया। मामले को संज्ञान में लेते हुए एसीएम छह ने कल्याणपुर पुलिस को अपार्टमेंट की छत पर टंकी रखवाने का आदेश दिया था। गुरुवार शाम को रावतपुर चौकी इंचार्ज, महिला सिपाही कल्पना, कांस्टेबल रत्नेश ओर सुनील मनोहर मौके पर पहुंच गए। पुलिस की टीम को देखते ही महेश, उनकी मां लता तलवार, बहन भावना ने गार्ड के साथ मिलकर छत से पत्थर चलाने शुरू कर दिए। अपने को बचाते हुए सिपाहियों ने तीनों को पकड़ने का प्रयास किया। जिसपर महेश, लता, भावना ने सिपाही कल्पना, रत्नेश, सुनील के साथ मारपीट शुरू कर दी। उपद्रव के दौरान तीनों सिपाही जख्मी हो गए। बवाल की सूचना पर कल्याणपुर इंस्पेक्टर फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और दबंगों को गिरफ्तार कर लिया। सीओ संजीव दीक्षित ने बताया कि घायल पुलिसकर्मियों को मेडिकल के लिए भेजा गया है। अपार्टमेंट मालिक और उसकी मां-बहन को जेल भेज दिया गया है।
पानी को तरस रहे परिवारः अपार्टमेंट में रहने वाले तीनों परिवार बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं। आरोप है कि अपार्टमेंट मालिक के गुर्गे लगातार परिवारों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
Next Story
Share it