Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

GST के लिए आज रात 12 बजे जगमग होगा संसद का सेंट्रल हॉल

GST के लिए आज रात 12 बजे जगमग होगा संसद का सेंट्रल हॉल
X
संसद के सेंट्रल हॉल में जीएसटी के लिए 30 जून की आधी रात सितारों से जगमग होगी. इसमें बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन से लेकर उद्योग जगत के दिग्‍गज रतन टाटा और स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर उपस्थिति रहेंगी.
इसके अलावा और भी कई जानी मानी हस्तियां इस अवसर पर सेंट्रल हॉल की शोभा बढ़ा रही होंगी जब आजादी के बाद के सबसे बड़े कर सुधार गुड्स एंड सर्विसेज टैक्‍स (जीएसटी) की शुरुआत की जाएगी.
इससे पहले 1997 में आजादी की स्वर्ण जयंती के मौके पर संसद का विशेष सत्र बुलाया गया था. इसमें मध्यरात्रि का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. लेकिन इस बार संसद के सेंट्रल हॉल को महत्वपूर्ण कर सुधार की शुरुआत के लिए चुना गया है.
कार्यक्रम में राष्टूपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उपस्थित होंगे. यह कार्यक्रम 15 अगस्त 1947 की मध्यरात्रि की याद दिलाने वाला होगा जब भारत अपनी भविष्य की राह पर आगे निकला था.
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और एचडी देवगोड़ा को भी इस नई कर प्रणाली की शुरुआत के एतिहासिक क्षण पर आमंत्रित किया गया है. हालांकि माना जा रहा है कि मनमोहन सिंह इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे क्‍योंकि कांग्रेस ने इसका बहिष्‍कार किया है.
जीएसटी के लागू होने से 2,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था को नया आकार देगी. इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम की शुरुआत 30 जून को रात 11 बजे होगी और देर रात तक यह कार्यक्रम चलेगा. इसके साथ ही देश में जीएसटी व्यवस्था शुरू हो जाएगी. इस कार्यक्रम में राज्यों से भी अनेक गणमान्य व्यक्ति भाग लेंगे.
Next Story
Share it