Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

29 लाख की पुरानी करेंसी के साथ चार गिरफ्तार

29 लाख की पुरानी करेंसी के साथ चार गिरफ्तार
X
मेरठ की पल्लवपुरम थाना पुलिस ने मोदीपुरम चेक पोस्ट के पास से पुरानी करेंसी के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है. चारों के कब्जे से 29 लाख 42 हजार के पुराने नोट बरामद हुए हैं.
दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि मोदीपुरम पुलिस चौकी के पास मारवाड़ी भोज में चार लोगों की मीटिंग हो रही है. इसी बीच मुखबिर की सूचना पर पल्लवपुरम पुलिस ने मारवाड़ी भोज में छापा मारकर सभी को दबोच लिया. इनके कब्जे से एक काले रंग का बैग भी बरामद हुआ, जिसके अंदर कपड़े का बड़ा थैला था, जिसमें 29 लाख 42 हजार के पुराने नोट थे. नोटों को देखते ही पुलिस के होश उड़ गए.
सभी की पहचान परतापुर रिठानी निवासी पूर्व प्रधान अमर सिंह का बेटा शक्ति सिंह उर्फ जोनी, परतापुर का गांव गावड़ी निवासी रविन्द्र , मोदीनगर में भूपेंद्र पुरी निवासी दीपक पुत्र मदनलाल, दौराला के गांव मछरी निवासी मनोज पुत्र दीपचंद और मोदीनगर में मोहल्ला ठाकरी निवासी ममता पत्नी भरत सिंह के रूप में हुई.
थाने लाने के बाद पूछताछ में पता चला कि सारा रुपया शक्ति सिंह उर्फ जोनी का है. शक्ति की रिठानी में स्पेयर पार्ट्स की दुकान है. पूछताछ के बाद पुलिस सभी आरोपियों पर मात्र एनसीआर के तहत कार्रवाई कर रही है.
दो बैंक मैनेजरों के माध्यम से बदलने थे नोट
शक्ति और रविन्द्र गहरे दोस्त हैं. पुलिस के मुताबिक रुपया शक्ति का है. शक्ति ने रविन्द्र से रुपया बदलवाने को कहा था. रविन्द्र ने अपनी दोस्ती कई बैंक के मैनेजरों से होनी बताई थी. वहीं दीपक और ममता एक कंपनी में एजेंट हैं, जिनकी पहचान रविन्द्र और मनोज से पुरानी है. मछरी गांव का मनोज भी अपने संबंध कई बैंक मैनेजरों से होने की बात कह रहा था, जिसके बाद सभी लोग मारवाड़ी भोज में एकजुट हुए. शक्ति भी नोटों को लेकर मौके पर पहुंच गया. इसी बीच सूचना पर पुलिस ने छापा मारकर नोटों को बरामद किया और सभी को दबोच लिया.
Next Story
Share it