Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अखिलेश के इशारे पर आजम देते हैं विवादित बयान

अखिलेश के इशारे पर आजम देते हैं विवादित बयान
X
आजम खां के विवादित बयान पर यूपी के ऊर्जा मंत्री और सरकार के प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने गुरुवार को कहा कि आजम खान अखिलेश यादव के इशारे पर विवादित बयान देते हैं.
उन्होंने कहा कि आजम अपने बयानों के जरिए सरकार को डराने का प्रयास कर रहे हैं. सेना पर आजम खान की टिप्पणी पूरी गलत है. ऐसी टिप्पणी पर देश उन्हें माफ नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि अपने काले कारनामों के सामने आने का आजम को इल्म है. योगी राज में भ्रष्टाचार करने वाले नहीं बचेंगे. भ्रष्टाचार करने वाले नेता, अधिकारी नपेंगे जरूर.
श्रीकांत शर्मा ने कहा कि विपक्ष सरकार पर टिप्पणी करे, सेना पर नहीं. सेना पर अनर्गल बयानबाजी से सीमा की रक्षा कर रहे जवानों का मनोबल गिरता है. श्रीकांत शर्मा ने कहा कि सेना के खिलाफ की गई टिप्पणी के लिए देश उन्हें कभी माफ नहीं करेगा.
उन्होंने कहा कि अपराधियों, बलात्कारियों, भू और खनन माफियाओं को संरक्षण देने वाले शिकंजा कसने से परेशान हैं. वो अशांति फैलाने व बेवजह की बयानबाजी में जुटे हैं.
Next Story
Share it