Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सेना के जवानों को बलात्कारी कहने वाले आजम पर चले देशद्रोह का केस: अमर सिंह

सेना के जवानों को बलात्कारी कहने वाले आजम पर चले देशद्रोह का केस: अमर सिंह
X
समाजवादी पार्टी से निष्कासित अमर​ सिंह ने आजम खान के सेना को लेकर दिए गए विवादित बयान पर बड़ा हमला किया है. अमर सिंह ने कहा कि इस बयान पर आजम खान के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा चलना चाहिए और उन्हें जेल भेज देना चाहिए.
सिंगापुर में मीडिया से बातचीत में अमर सिंह ने कहा कि जो देश की सुरक्षा के लिए अपनी जान को न्यौछावर कर रहे हैं, ऐसे जवानों की हौसला अफजाई की बजाए आजम खान उन्हें बलात्कारी कह कर हतोत्साहित कर रहे हैं. वह उस भारत के गाली दे रहे हैं, जिसने उन्हें मंत्री बनाया. क्यों न आजम खान के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा किया जाए और जेल भेज दिया जाए?
अमर सिंह ने कहा कि यह पहली बार नहीं है, जब आजम खान ने ऐसे बयान दिए हों. वह आजम खान के इस बयान से काफी निराश हैं. दरअसल, आजम इस तरह के दुर्भाग्यपूर्ण बयान देने के आदी हो चुके हैं.
इससे पहजे भी उन्होंने भारत माता को डायन कहा था. गुलाम नबी आजाद को कश्मीर का वजीर कहा था. भगवान ही जाने कि यह देश ऐसे नेताओं को क्यों बर्दाश्त कर रहा है.
दरअसल, बुधवार को आजम खान ने इशारों-इशारों में भारतीय सेना बलात्कारी बताया था, जिसके बाद सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक हलकों में उन्हें तीखी आलोचना झेलनी पड़ी थी.
सेना के जवानों पर क्या कहा था आजम ने?
आजम ने कहा, 'हथियार बंद औरतों ने फौज को मारा. वे लाशों से उनके प्राइवेट पार्ट्स को काट कर ले गईं. वे हिंदुस्तान की असल जिंदगी का पर्दा उठाती हैं. कई लोग फौजी या बेगुनाहों के सिर उतारते हैं. कई लोग हाथ काटते हैं. लेकिन महिला दहशतगर्दों ने फ़ौजी जवानों का प्राइवेट पार्ट्स काटकर ले गए.
उन्हें हाथ से शिकायत नहीं थी, उन्हें सिर से शिकायत नहीं थी, पैर से भी नहीं थी. जिस्म के जिस हिस्से से उन्हें शिकायत थी वो काटकर अपने साथ ले गईं. यह बड़ा सन्देश है जिस पर हिंदुस्तान को शर्मिंदा होना चाहिए और सोचना चाहिए हम दुनिया को क्या मुंह दिखाएंगे."
हालांकि विवाद के बाद आजम खान ने अपने बयान पर सफाई दी और उसे तोड़-मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाया.
Next Story
Share it