मैं झूठे और मक्कारों से हमेशा नाराज रहता हूं- रामगोपाल
BY Suryakant Pathak29 Jun 2017 8:49 AM GMT

X
Suryakant Pathak29 Jun 2017 8:49 AM GMT
इटावा में सैफई में अपने 71वें जन्मदिवस के मौके पर सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने कहा कि लोग हमेशा कहते मैं नाराज रहता हूं. लेकिन सच ये है कि मैं झूठे और मक्कारों से हमेशा नाराज रहता हूं. मैंने गरीबों की मदद कर हमेशा दुआएं कमाईं हैं.
रामगोपाल के जन्मदिन पर कार्यक्रम यूपी में सरकार जाने के बाद समाजवादी पार्टी का ये पहला शक्ति प्रदर्शन माना जा रहा है. सैफई महोत्सव के लिए बनाए गए बड़े पंडाल में बड़ा जलसा करने की तैयारी है. जलसे के लिए पार्टी के सभी विधायकों और सांसदों को बुलाया गया है. पार्टी के प्रदेश भर के जिला अध्यक्षों और पार्टी पदाधिकारियों को भी सैफई पहुचने को कहा गया है.
आयोजन को सफल बनाने के लिए भव्य इंतज़ाम भी किया गया है. हजारों की भीड़ इकठ्ठा करने की तैयारी है ताकि शिवपाल और मुलायम के उस आरोप का जवाब दिया जा सके कि रामगोपाल के पास ज़मीन पर कोई जनाधार नहीं है.
Next Story