उत्पीड़न के खिलाफ दुधिया सँघ ने डीएम को ज्ञापन दिया
BY Suryakant Pathak29 Jun 2017 7:42 AM GMT

X
Suryakant Pathak29 Jun 2017 7:42 AM GMT
बस्ती : उत्पीड़न के खिलाफ दुधिया सँघ ने समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी महेन्द्र नाथ यादव की अगुवाई मेँ डीएम को ज्ञापन दिया और जल्दी ही समस्या का निस्तारण का माँग की
। गांवों से दूध लाकर शहर में विक्री कर अपने परिवार की जीविका चलाने वाले दुधियों का उत्पीड़न रोकने, दूध का सेम्पुल सही तरीके से कराये जाने, दूध बिक्री हेतु मण्डी लगाने, दूध का दर तय करने और पैकेट में पराग, ज्ञान, मदर डेरी, अमूल आदि कम्पनियों के दूध का भी सेम्पुल कराये जाने आदि बिन्दुओं पर निस्तारण के लिए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपें गए ।
मीडिया को सम्बोधित करते हुये महेन्द्रनाथ यादव ने कहा कि अधिकांश दूधिये बेरोजगार और गरीब है। हाड़तोड़ मेहनत कर वे दूध को बाजार में लाते हैं किन्तु उनका जानबूझकर आर्थिक शोषण की नीयत से उत्पीड़न किया जाता है। यही नहीं सेम्पुल की प्रक्रिया भी ढंग से नहीं अपनायी जाती। कहा कि दूधियों का राजनीतिक इशारों पर अकारण उत्पीड़न बंद न हुआ तो निर्णायक आन्दोलन छेड़ा जायेगा।
ज्ञापन देते समय चन्द्रिका यादव,विजय यादव ,नन्द्लाल यादव,गौरी शंकर यादवप्रमोद गोस्वामी, सुनील यादव, हर्ष कुमार, बलवन्त, मिधुन, हरिश्चन्द्र यादव, फूलचंद, रामलगन, प्रदीप, शैलेन्द्र यादव, दयाराम यादव, शिवकुमार, जम्मे यादव, सतिराम, कपिलदेव, फूलचंद, रामकिशुन, राजदेव, घनश्याम यादव, रामचेत, राधेश्याम, निरंकार, सुनील, इन्द्रजीत, राममगन यादव, रामललित, राम आशीष, शिवशंकर यादव, जितेन्द्र, संतराम, महेश, रंगीलाल के साथ ही हजारों दूधिये उपस्थित रहे।
Next Story