Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

भाजपा विधायक ड्रा हरेंद्रप्रताप सिंह के खिलाफ गैरज़मानती वारंट जारी-जेपी यादव

भाजपा विधायक ड्रा हरेंद्रप्रताप सिंह के खिलाफ गैरज़मानती वारंट जारी-जेपी यादव
X
जौनपुर / पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री पी चिदबरम का पुतला फूँकने एवं सार्वजनिक मार्ग को अवरूद्ध करने के मामले मे कोर्ट मे उपस्थित नही होने पर ज़फरा बाद के भाजपा विधायक ड्रा हरेंद्रप्रताप सिंह के खिलाफ मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अभिनय मिश्र की अदालत ने गैर ज़मानती वारंटी जारी किया है ।मामला मे सुनवाई के लिये 28 जुलाई की तिथि नियत की है ।
ओलंदगंज मे 28 अगस्त 2010 को दिन मे अजय पाण्डेय ,ईश्वरदेव सिंह ,ड्रा हरेंद्र सिंह ,संतोष त्रिपाठी ,राकेश श्रीवास्तव समेत को लॉग ने गृहमंत्री पी चिदबरम फूँक कर सार्वजनिक मार्ग अवरुद्ध कर दिया था शहर कोतवाली के दो सिपाही मनोज शुक्ला व राजेंद्र यादव ने कोतवाली मे मामला पंजीकृत कराया था । मामला सत्ता पक्ष होने के कारण लोगो मे चर्चा का विषय बन गया है क्या कानून के फंदे इनके ऊपर लटकेगे या ।हवा हवाई रह जायेगा ।
Next Story
Share it