BJP सांसद हिंदी में नहीं लिख पाईं 'स्वच्छ', लगे जोरदार ठहाके
BY Suryakant Pathak29 Jun 2017 3:02 AM GMT

X
Suryakant Pathak29 Jun 2017 3:02 AM GMT
बीजेपी की सांसद दिल्ली में एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची सांसद मीनाक्षी अचानक से लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई हैं। मीनाक्षी लेखी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड की ओर से आयोजित स्वस्थ सारथी अभियान का उद्धाटन करने पहुंची थी। जहां सांसद मैडम 'स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत' तक हिंदी में नहीं लिख सकीं।
आईजीएल के इस कार्यक्रम में आयोजित वाहनों को प्रदूषण मुक्त बनाने और चालकों को स्वस्थ रखने के उद्देश्य से किया गया था। जब वहां मौजूद बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी से संदेश लिखने को कहा गया, तो उन्होंने 'स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत' की जगह 'सवच्छ भारत, सवस्थ भारत' लिख दिया।
फोटो सोशल मीडिया मीडिया में वायरल बीजेपी सांसद की गलती की फोटो सोशल मीडिया मीडिया में वायरल हो गई। जिसके बाद लोगों ने उनकी चुटकी लेनी शुरु कर दी। लेकिन लेखी ने अपनी गलती को स्वीकराते हु्ए ट्वीट किया कि भविष्य में अपनी गलती को सुधारेंगी। उन्होंने लिखा कि आपका नज़रिया है, हिंदी 8 क्लास के बाद नहीं पढ़ी फिर भी कोशिश करती रहती हूँ सिखने की ओटों करेक्ट का समय है शुक्रिया आगे से ये ग़लती नहीं होगी।
मीनाक्षी के पास डिग्रियों की कमी नहीं
गौरतलब है कि सांसद मीनाक्षी लेखी दिल्ली के हिंदू कॉलेज से बॉटनी से बीएससी, दिल्ली विश्वविद्यालय से एल.एल.बी, सुप्रीमकोर्ट में वकील, भारतीय संसद की सदस्य साथ ही बीजेपी की प्रवक्ता भी रह चुकी हैं।
बता दें कि कार्यक्रम में केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेद्र प्रधान, केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी, सांसद उदित राज और दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक समेत दिल्ली यातायात पुलिस के आला अधिकारी मौजूद थे।
Next Story