Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अब सेना में भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा होगी

अब सेना में भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा होगी
X
सेना ने भर्ती के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा को ऑनलाइन कराने का फैसला किया है। इसके लिए जरूरी तैयारियां की जा रही हैं। करीब 70 हजार प्रश्नों का डाटाबैंक सेना तैयार कर रही है जिनमें से कोई भी प्रश्न ऑनलाइन परीक्षा में पूछा जा सकता है।
गड़बड़ियों से बचने का कदम : सेना के सूत्रों के अनुसार, ऑनलाइन परीक्षा कराने का निर्णय ले लिया गया है। यह कदम बार-बार प्रश्नपत्र लीक होने और परीक्षा में होने वाली अन्य गड़बड़ियों से निपटने के मद्देनजर उठाया गया है। सेना अगले कुछ दिनों में ऑनलाइन परीक्षा कराने वाली एजेंसियों से इसके लिए प्रस्ताव मंगाने जा रही है।
एकसाथ परीक्षा : सूत्रों के अनुसार, भर्ती के लिए प्रवेश परीक्षा एकसाथ पूरे देश में कराई जाएगी। इसमें कई सैट के ऑनलाइन प्रश्नपत्र होंगे। प्रश्न सामान्य ज्ञान एवं सेना से जुड़ी जानकारियों पर आधारित होंगे। ऑनलाइन परीक्षा शुरू होने से साल में एक या दो बार ही एकसाथ देश में सैकड़ों केंद्रों पर परीक्षा कराना संभव हो सकेगा। इससे सेना को काफी सहूलियत होगी। सेना में करीब छह से सात हजार जवानों की भर्ती होती हैं लेकिन आने वाले समय में यह संख्या बढ़ेगी क्योंकि सेवानिवृत्त होने वाले जवानों की संख्या बढ़ रही है।
अभी जोनवार भर्ती : सेना अभी देश के विभिन्न जोनों में भर्ती करती है। साल में आठ से दस क्षेत्रों में भर्ती होती है। पहले ऑनलाइन आवेदन मांगे जाते हैं। इनकी जांच के बाद योग्य उम्मीदवारों को तय स्थान पर लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाता है। फिर सफल उम्मीदवारों का मेडिकल टेस्ट होता है। इस प्रक्रिया में सेना को काफी इंतजाम करने पड़ते हैं। इसके बाद भी प्रश्नपत्र लीक होने की घटनाएं होती रहती हैं।
Next Story
Share it