फिर होगा भारत-पाकिस्तान का मुकाबला, बदला लेने का एक और 'मौका'
BY Suryakant Pathak29 Jun 2017 2:02 AM GMT

X
Suryakant Pathak29 Jun 2017 2:02 AM GMT
चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 180 रन से करारी शिकस्त दी थी। पूरे टूर्नामेंट में दोनों टीमें दो बार भिड़ीं थीं, पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान को मात दी और फिर उसके बाद फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को हराया। एक बार फिर भारत-पाकिस्तान आमने-सामने होंगी। अगले महीने के 2 तारीख यानी 2 जुलाई को भारत के पास पाकिस्तान को पटखनी देने का मौका होगा।
दोनों ही टीमें इंग्लैंड के ही मैदान में एक दूसरे के खिलाफ खेलेंगे। बस फर्क इतना होगा कि इस बार मुकाबला भारत और पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीमों के बीच का होगा। महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 2 जुलाई को मुकाबला खेला जाएगा।
ये मैच भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजे से डर्बी के काउंटी ग्राउंड पर होगा। टीम इंडिया की नजरें हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी में पुरुष टीम को पाक टीम के हाथों मिली करारी हार का बदला लेने पर भी रहेगी। ऐसे में एक बार फिर करोड़ों भारतीय फैन टीम की जीत के लिए दुआ करेंगे।
Next Story