Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

पूरी वर्दी में ना आने पर होमगार्ड्स को घुटने पर बैठाकर दी सजा

पूरी वर्दी में ना आने पर  होमगार्ड्स को घुटने पर बैठाकर दी सजा
X
ओडिशा के मयूजभंज जिले से एक अमानवीय घटना सामने आई है. यहां एक महिला समेत 4 होम गार्ड्स को घुटने के बल बैठाकर और हाथ ऊपर कराके सजा दी गई. इनकी गलती बस इतनी थी कि यह लोग पूरी वर्दी के बिना ही ड्यूटी पर आ गए थे.
यह घटना बीते 26 जून की है जब रिजर्व इंस्पेक्टर अशोक कुमार सेठी ने चारों होम गार्ड्स को पूरी वर्दी में ना आने पर ऐसी सजा दी. सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ा और अब इसकी जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
रिजर्व इंस्पेक्टर अशोक कुमार सेठी ने अपना बचाव करते हुए कहा, 'यह 4 गार्ड्स कभी वर्दी में नहीं होते हैं और मैंने उनसे सिर्फ 3 मिनट घुटने के बल बैठने को कहा था'. साथ ही सेठी ने कहा कि उन्होने किसी को शर्मिंदा करना के मकसद से नहीं बल्कि अनुशासन का महत्व समझने के लिए ऐसी सजा दी थी. सजा से नाराज होमगार्ड एसोसिएशन ने जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
जानकारी के मुताबिक चारों होम गार्ड्स की तैनाती रथयात्रा के लिए की गई थी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने सजा को सही ठहराते हुए कहा कि इन चारों गार्ड्स के खिलाफ अनुशासन हीनता के मामले में कार्रवाई की गई है. वहीं होम गार्ड्स के महानिदेशक ने इस मामले में मयूरभंज के एसपी और होम गार्ड कमांडेट से रिपोर्ट मांगी है.
Next Story
Share it