Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > भारी फोर्स पहुंचा गोरखपुर के गांव, बूचड़खाना बंद कराकर 50 लोगों पर मुकदमा
भारी फोर्स पहुंचा गोरखपुर के गांव, बूचड़खाना बंद कराकर 50 लोगों पर मुकदमा
BY Suryakant Pathak28 Jun 2017 2:23 PM GMT

X
Suryakant Pathak28 Jun 2017 2:23 PM GMT
गोरखपुर : भटहट क्षेत्र के बड़हरिया गांव में एसएसपी ने पुलिस-पीएसी जवानों के साथ पैदल मार्च किया। बुधवार को तनाव को देखते ऐसा किया गया। एसएसपी ने पैदल मार्च कर पुरुषों के साथ ही महिलाओं को चेतावनी भी दी। पुलिस टीम पर हमला करने वाले नौ नामजद व 50 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना के बाद से आरोपी गांव से फरार हैं। गांव में पीएसी तैनात है। उल्लेखनीय है कि बड़हरिया में मंगलवार रात भैंस काटे जाने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर कुछ लोगों ने हमला बोल दिया था।
दरअसल यहां ग्राम समाज की जमीन पर घेर कर बनाए गए बूचड़खाने बंधी भैंस व पड़वे मिले। काटे गए जानवरों का अपशिष्ट भी बरामद किया गया। एसएसपी ने मवेशियों को खूंटे खुलवाकर खदेड़वाया। पुलिस की मौजूदगी में ही छोड़े गए मवेशियों को दोबारा पकड़ने की कोशिश में एक को गिरफ्तार किया गया। कल शाम को इसी गांव में भैंस काटे जाने की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर अवैध बूचड़खाना चलाने वालों ने हमला कर दिया था। पथराव करके पुलिस की जीप को क्षतिग्रस्त कर दिया।
पुलिस ने हमला करने के आरोप में नौ नामजद व पचास अज्ञात पर मुकदमा कायम किया है। आरोपी फरार हैं। आरोपियों के घर भी पुलिस बल लेकर गए थे एसएसपी। घर पर मौजूद महिलाओं को दी कड़ी चेतावनी। आरोपियों पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई का निर्देश दिया। इस घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी होने तक भटहट में पीएसी तैनात रहेगी।
Next Story