गायत्री को बचाने के बजाय गायत्री मंत्र का पाठ करें मुलायम: बीजेपी
BY Suryakant Pathak28 Jun 2017 11:35 AM GMT

X
Suryakant Pathak28 Jun 2017 11:35 AM GMT
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने मुलायम सिंह के गायत्री प्रजापति का बचाव किए जाने पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें उम्र के इस पड़ाव पर गायत्री मंत्र का जाप करना चाहिए.
त्रिपाठी ने कहा कि मुलायम का जेल जाकर दुष्कर्म और भ्रष्टाचार के आरोपी गायत्री प्रजापति को निर्दोष होने का प्रमाण पत्र देना निन्दनीय है. उन्होंने ने कहा कि मुलायम सिंह यादव वरिष्ठ और परिपक्व राजनीतिज्ञ हैं, लेकिन उनका महिला विरोधी चेहरा पहले भी जनता ने देखा है, जब उन्होंने विवादित बयान देकर बलात्कार के आरोपियों का बचाव किया था. जेल में मुलाकात कर गायत्री को क्लीन चिट देना मुलायम सिंह यादव की इसी महिला विरोधी व अपराध संरक्षण की मानसिकता को दर्शाता है.
प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि गायत्री प्रजापति विचाराधीन कैदी है और उनके भ्रष्टाचार की इमारत को योगी सरकार ने ढहाना शुरू किया है, जिसको पूर्ववर्ती अखिलेश सरकार का पूरा समर्थन और संरक्षण था.
अखिलेश सरकार के रहते पुलिस दबाव व प्रभाव में काम कर रही थी, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मुकदमा दर्ज हो पाया था. अब यूपी में योगी राज में शत प्रतिशत एफआईआर दर्ज की जा रही है और पुलिस बिना दबाव-प्रभाव के तत्काल कार्यवाही कर रही है.
त्रिपाठी ने कहा कि योगी सरकार संवेदनशील सरकार है. एण्टी रोमियों स्वायड का गठन और कन्या भ्रूण हत्या की रोकथाम के लिए मुखबिर योजना, महिलाओं के प्रति संवेदनशीलता को दिखाता है. योगी सरकार में महिलाओं के विरूद्ध अपराध पर प्राथमिकता से कठोर कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए है. सरकार की इस संकल्प शक्ति से नारी शक्ति स्वयं को सुरक्षित और शक्तिशाली महसूस कर रही हैं.
Next Story