Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

आजम खान को मानसिक चिकित्सालय में इलाज की सख्त जरूरत है

आजम खान को मानसिक चिकित्सालय में इलाज की सख्त जरूरत है
X
उत्तर प्रदेश बीजेपी ने सेना को लेकर आजम खान के विवादित बयान पर कड़ा ऐतराज जताया है. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि आजम खान राजनीति में अप्रसांगिक महसूस कर रहे हैं इसीलिए वह इस प्रकार के वाहियात बयान दे रहे हैं.
उन्होंने कहा कि सेना पर बयान देश सुनने और सहने को तैयार नहीं है. बीजेपी इस बयान की कठोरता से निंदा करती है. उन्होंने सलाह दी कि आजम खान को किसी मानसिक चिकित्सालय में इलाज की सख्त जरूरत है.
वहीं मामले में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को घेरते हुए प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि आजम खान के इस बयान वह अपना दृष्टिकोण स्पष्ट करें.
राकेश ने कहा कि इस पहले भी आजम खान लगातार विवादित बयान देते रहे हैं. उन्होंने कारगिल के शहीदों की संख्या में भी मजहब ढूंढ़ा था. उन्हें समझना ही होगा कि देश की जनता इस प्रकार की राजनीति को लगातार खारिज कर रही है.
उन्होंने कहा कि विवादित बोल के लिए मुलायम और आजम में एक प्रकार से होड़ मची है. एक दिन पहले ही मुलायम बलात्कार और पॉक्सो एक्ट के आरोप में जेल में बंद गायत्री प्रजापति को निर्दोष बता चुके हैं.
वहीं अब आजम ने ये बयान दिया है. देश की जनता इनकी सत्ता प्राप्ति के लिए जातीय मजहबी गठजोड़ के बयान को पूरी तरह समझ चुकी है.
Next Story
Share it