Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

शहीद राजेश सिंह के पिता ने डीएम को सुनाया अपना दर्द -जेपी यादव

शहीद राजेश सिंह के पिता ने डीएम को सुनाया अपना दर्द -जेपी यादव
X
जौनपुर। उड़ी के शहीद राजेश सिंह के पिता ने आज जिलाधिकारी से मिलकर अपना दर्द बयां किया। उन्होने डीएम को बताया कि जिस दिन मेरा बेटा शहीद हुआ था। उस समय जिला के सांसद विधायक मंत्री सभी मेरे गांव पहुंचकर शहीद को अंतिम सलामी दिया और आश्वासन दिया था कि राजेश की सहादत हमेशा के लिए अमर करने के लिए शहर एक चौराहे पर राजेश का स्मारक बनवाया जायेगा और भकुरा गांव में स्मारक, सड़क और गेट बनाया जायेगा। साथ में शहीद के नाम पर स्कूल और सड़क बनाया जायेगा। शहीद के दरवाजे पर सोलर लाईट और शौचालय बनाया जायेगा। लेकिन अफसोस की बात है कि आज आठ माह बीत जाने के बाद भी नेताओ द्वारा की गयी एक भी घोषणा पूरा नही हुआ है।
शहीद के पिता राजेन्द्र सिंह ने डीएम से साफ कहा कि अब सरकार बदल गयी है हमे आशा है अब यह सभी कार्य पूरा कर लिया जायेगा। डीएम सर्वज्ञराम मिश्र ने उन्हे पूरी तरह से अश्वस्त करते हुए कहा कि जल्द ही सभी कार्य पूरा कर लिया जायेगा।
Next Story
Share it