Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > करप्शन को लेकर दिल्ली विधानसभा में हंगामा करने वाले आप कार्यकर्ताओं की पिटाई
करप्शन को लेकर दिल्ली विधानसभा में हंगामा करने वाले आप कार्यकर्ताओं की पिटाई
BY Suryakant Pathak28 Jun 2017 11:21 AM GMT

X
Suryakant Pathak28 Jun 2017 11:21 AM GMT
देश की राजधानी दिल्ली की विधानसभा में आज (28जून) एक बार फिर असंसदीय दृश्य देखने को मिला। यहां दर्शक दीर्घा में बैठे दो युवकों ने विधानसभा की कार्यवाही के दौरान पर्चे फेंके और आप सरकार में मंत्री सत्येन्द्र जैन का इस्तीफा मांगा। इन दोनों युवकों ने मंत्री सत्येन्द्र जैन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया और उनके इस्तीफे की मांग की। बताया जा रहा है कि हंगामे के बाद इन दोनों युवकों को विधानसभा से बाहर निकाल दिया गया और इनकी पिटाई की गई। दिल्ली की सत्तारुढ़ आम आदमी पार्टी के विधायकों पर इन दोनों युवकों की पिटाई का आरोप लगा है। इस बीच विधानसभा में पर्चा फेंकने वाले इन दोनों युवकों के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया गया है। स्पीकर रामनिवास गोयल ने इन दोनों को एक महीने की जेल की सजा सुनाई है।
इस बीच आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और विधायक कपिल मिश्रा विधानसभा में हंगामा करने वाले युवकों के समर्थन में आ गये हैं। उन्होंने कहा है कि जिस प्रकार से दोनों को बंद कमरे में पीटा गया वो उनकी हत्या का प्रयास है और भयानक अपराध है। कपिल मिश्रा ने कहा कि करप्शन के मुद्दे पर आपका अपना ही कार्यकर्ता आवाज उठा रहा है।
Next Story