निर्दोष को छेड़ेंगे नहीं, अपराधियों को छोड़ेंगे नहीं
BY Suryakant Pathak28 Jun 2017 8:43 AM GMT

X
Suryakant Pathak28 Jun 2017 8:43 AM GMT
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में योगी आदित्यनाथ के सौ दिन पूर हो चुके हैं. अपने कामकाज को लेकर योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि राज्य में कानून व्यवस्था में सुधार हो रहा है और सरकार किसी निर्दोष को नहीं छेड़ेगी लेकिन दोषियों को छोड़ेंगी भी नहीं. सरकार के 100 दिन पूरे होने पर दूरदर्शन न्यूज को योगी आदित्यनाथ ने एक इंटरव्यू दिया है जिसमें उन्होंने कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात की है. इस बातचीत में आदित्यनाथ ने कहा, 'पिछले 100 दिन में एक भी सांप्रदायिक हिंसा की घटनाएं नहीं हुई.'
कानून व्यवस्था पर आदित्यनाथ ने कहा, 'हम लोगों ने सत्ता संभाली थी तो प्रदेश में अराजकता थी, जंगलराज था. हमने अवैध काम को रोका. अब अपराध की घटनाओं पर कड़ी कार्रवाई हो रही है.'
साथ ही योगी ने सहारनपुर हिंसा पर कहा, 'सहारनपुर हिंसा में वे ही लोग शामिल थे, जो अवैध काम कर रहे थे जब उन्हें रोका गया तो ये हिंसा हुई. ये घटना साजिश के तहत हुई. डीएम औऱ एसपी ने मायावती को वहां जाने की इजाजत देकर मूर्खता की थी.'
अपराध की घटनाओं में हिंदू युवा वाहिनी के शामिल होने पर योगी ने कहा कि कोई भी हो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होगी.
Next Story