Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

आगरा : होटल से पकड़े गए 25 लड़के-लड़कियां

आगरा : होटल से पकड़े गए 25 लड़के-लड़कियां
X
आगरा. शास्‍त्रीपुरम इलाके में स्थित होटल में मंगलवार की शाम को पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान होटल के कमरों में 25 लड़के-लड़कियां आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए। हालत ऐसी थी कि छापे के दौरान कई को कपड़े पहनने का भी मौका नहीं मिला। कुछ आधे-अधूरे कपड़े में भागने लगे, तो पुलिस ने उन्‍हें दबोच लिया।
- सिकंदरा थाना क्षेत्र के शास्‍त्रीपुरम इलाके में आरवी कांप्‍लेक्‍स बिल्डिंग में होटल चलता है। एसपी सिटी कुंवर अनुपम ने बताया कि यहां पर अनैतिक कार्य की सूचना मिली थी, इसके बाद छापेमारी की गई।
- पुलिस पूरी तैयारी के साथ यहां पहुंची थी। महिला कांस्‍टेबल और कई वाहन भी मंगवाए गए थे। होटल के अंदर पुलिस के घुसते ही हड़कंप मच गया।
- होटल के रजिस्‍टर को सीज करते हुए पुलिस ने एक-एक कमरे को खुलवाना शुरू किया। कुछ कमरों के दरवाजे धक्‍के से खुल गए। यहां आपत्तिजनक हालत में युवक-युवती थे। कमरों से आपत्तिजनक सामग्री भी मिली है।
- छापेमारी के दौरान महिला कांस्‍टेबल ने उनको कपड़े पहनने का मौका दिया। इसके बाद पुलिस उन्हें गाड़ी में बैठाकर थाने ले आई।
पुलिस के सामने गिड़गिड़ाने लगे लड़के-लड़कियां
- पुलिस के सामने लड़के-लड़कियां गिड़गिड़ाने लगे। वे कह रहे थे- गलती हो गई, अब ऐसा नहीं करेंगे।
- पुलिस के मुताबिक, इनमें से कई जोड़े प्रेमी-प्रेमिका हैं। उनके परिजनों को थाने पर लाया गया है।
- इस मामले में जांच की जा रही है कि यहां सेक्‍स रैकेट चल रहा था या आम सहमति से आए जोड़ों को होटल संचालक ने कमरे दिए थे। इस मामले में होटल संचालक के खिलाफ कार्रवाई होगी।
- छापेमारी के दौरान होटल में एक दर्जन से ज्‍यादा बाइक मिली हैं, जिसपर युवक-युवतियां सवार होकर होटल पहुंचे थे।
- पुलिस की कार्रवाई को देखकर होटल के बाहर भीड़ लग गई। बताया जा रहा है कि यह होटल एक नेता का है। यहां सेक्‍स रैकेट की शिकायत पुलिस से हुई थी।

Next Story
Share it