गिलानी के दामाद अल्ताफ फंटूश समेत तीन NIA की हिरासत में
BY Suryakant Pathak28 Jun 2017 5:03 AM GMT

X
Suryakant Pathak28 Jun 2017 5:03 AM GMT
नैशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने बुधवार को अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी के दामाद अल्ताफ अहमद शाह को हिरासत में ले लिया। टेरर फंडिंग और कश्मीर में हिंसा भड़काने संबंधित गतिविधियों के मामले में एनआईए ने यह कार्रवाई की है। गिलानी के दामाद के अलावा दो अन्य हुर्रियत नेताओं अयाज अकबर और मेहराजुद्दीन कलवल को भी हिरासत में लिया गया है।
अल्ताफ फंटूश के नाम से मशहूर गिलानी के दामाद से 12 जून को भी एनआईए ने छह घंटे तक पूछताछ की थी। यह पूछताछ अल्ताफ की संपत्तियों और आय के स्रोत को लेकर की गई थी। पूछताछ पाकिस्तान स्थित संगठनों से कश्मीर घाटी में अशांति फैलाने के लिए कथित रूप से धन मुहैया कराने की जांच से जुड़ी हुई थी।
अल्ताफ से यह पूछताछ गिलानी की अगुआई वाले तहरीक ए हुर्रियत की कथित फंडिंग को लेकर की गई। अल्ताफ को तहरीक ए हुर्रियत की नीतिगत फैसलों में बेहद प्रभावशाली माना जाता है। वहीं, गिलानी ने एनआईए की कार्रवाई पर कड़ी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि एजेंसी ने सीमा पार की है और उसकी कार्रवाई का दायरा कानूनी नहीं है।
इससे पहले, प्रवर्तन निदेशालय ने हाल ही में कश्मीर घाटी में अशांति फैलाने के लिए सीमा पार से कथित टेरर फंडिंग के सिलसिले में लश्कर-ए-तैयबा के प्रमुख हाफिज सईद, दुख्तरान-ए-मिल्लत, हिजबुल मुजाहिदीन और हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के सदस्यों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का एक मामला दर्ज किया था। ईडी ने इससे पहले, हवाला के माध्यम से पाकिस्तान द्वारा फंडिंग की जांच के लिए 19 मई को हुर्रियत नेताओं के खिलाफ प्रारंभिक जांच दर्ज की थी।
Next Story