Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

आधी रात के बाद फट गई 80 फिट जमीन, नजारा देख गांव वाले रह गए हैरान

आधी रात के बाद फट गई 80 फिट जमीन, नजारा देख गांव वाले रह गए हैरान
X
उन्नाव के एक गांव में खेत की 80 फिट जमीन आधी रात के बाद फट गई, इससे गांव में दहशत फैल गयी। सुबह खेतों में पहुंचे ग्रमीणों ने खेत का दृश्य देखा तो हतप्रत रह गए, किसी अनहोन की आशंका से पूरा गांव सहमा है।
पुरवा तहसील के चौपई मजरा उदेतखेड़ा के हरेन्द्र नाथ शुक्ल ने सुबह अपने खेत में लम्बी दरार देखी तो डर गए, करीब 80 फिट लम्बी यह दरार कई जगह इतनी गहरी है कि नीचे धऱातल नहीं दिख रहा। जमीन फटने की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई, उसको देखने वालों की भारी भीड़ खेत पर जमा हो गई। सोहरामऊ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और एसडीएम पुरवा को घटना की जानकारी दी।
जमीन फटने का लोग अपने-अपने तरीके से अर्थ लगाते रहे। जानकार लोगों का कहना है कि पानी की कमी के चलते इस प्रकार की घटनाएं खेतों में होती हैं। आसपास बोरिंगें होने से इस प्रकार की घटना हुई है। वरिष्ठ भूजलविद रवीकांत सिंह का कहना है कि वॉटर लेविल नीचे चले जाने से जमीन के नीचे स्पेस हो जाता है। इससे भी धरती धंस जाती है। उन्होंने बताया कि हाल में मलिहाबाद लखनऊ में भी इस प्रकार की घटना हुई है। उन्होंने कहा कि बरसात होने पर वॉटर लेबिल मेनटेन होगा तो स्थिति ठीक हो जाएगी। उन्होंने कहा कि इससे किसी प्रकार की हानि नहीं होती।
Next Story
Share it