Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

4 दिन, 62 घंटे, 3 देश... मोदी ने बोइंग में बिताई दो रात, 33 कार्यक्रमों में हुए शामिल

4 दिन, 62 घंटे, 3 देश... मोदी ने बोइंग में बिताई दो रात, 33 कार्यक्रमों में हुए शामिल
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार की सुबह अपने तीन देशों की यात्रा के बाद भारत लौट आए. वह पुर्तगाल, अमेरिका और नीदरलैडं की यात्रा पर 24 जून की सुबह निकले थे. मोदी ने नीदरलैंड के 'द हेग' में रह रहे भारतीय समुदाय को संबोधित किया. उन्होंने अपने भाषण की शुरूआत भोजपुरी में की. उन्होंने पूछा- 'का हाल बा'. पीएम ने कहा कि दुनिया के हर कोने में रहने वाला हर भारतीय एक राष्ट्रदूत है. उनकी यह बात सुनते ही सभागार में 'भारतमाता की जय' के नारे गूंजने लगे.
पीएम ने कहा कि सरकार की तरफ से एम्बैसी होती है, एम्बैसडर होते हैं लेकिन उन्हें राजदूत कहते हैं. लेकिन दुनिया के अलग-अलग कोने में रहने वाले हिंदुस्तानी भारत के राष्ट्रदूत हैं. इससे पहले पीएम ने डच पीएम मार्क रूट से मुलाकात की. बुधवार की सुबह वह दिल्ली पहुंचे, जहां विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने उनका स्वागत किया.
नरेंद्र मोदी की यात्रा के दिलचस्प फैक्ट
> प्रधानमंत्री की तीन देशों की यह यात्रा 95 घंटे से अधिक थी.
> 95 घंटे में 33 घंटे उन्होंने एअर इंडिया के बोइंग उड़ान में बिताया.
> 62 घंटे में पुर्तगाल, अमेरिका और नीदरलैंड में 33 कार्यक्रमों में भाग लिए.
> चार दिन की यात्रा में दो रात उन्होंने विमान में ही बिताई.
> पुर्तगाल और नीदरलैंड में वह रात में नहीं रुके.
24 जून को तीन देशों की यात्रा पर निकले थे
> पीएम 24 जून की सुबह 7 बजे लिस्बन के लिए उड़ान भरे थे.
> वहां पुर्तगाल के विदेश मंत्रालय में ब्रीफिंग के बाद एक मीटिंग और लंच के बाद वह चैम्पालिमॉड चले गए. वहां उन्होंने भारतीय समुदाय के साथ मुलाकात की.
> पुर्तगाल के समयनुसार शाम छह बजे वह वहां से अमेरिका के लिए निकल गए.
> पुर्तगाल से अमेरिका पहुंचने में उन्हें 8 घंटे लगे.
> वहां भारतीय प्रतिनिधिमंडल से उन्होंने मुलाकात की.
> 25 और 26 जून को अमेरिका में उन्होंने 17 कार्यक्रमों में शिरकत की.
> इसके बाद वह अमेरिकी समयानुसार रात 9 बजे नीदरलैंड के लिए रवाना हो गए.
> वहां 27 जून को वह 7 कार्यक्रमों में हिस्सा लिए.
> नीदरलैंड के समयानुसार वहां से वह शाम 7 बजे भारत के लिए निकले.
Next Story
Share it