29 जून से सिद्धपीठ राघव मंदिर में होगी श्रीमद्भागवत कथा : कुलदीपदास
BY Suryakant Pathak28 Jun 2017 2:12 AM GMT

X
Suryakant Pathak28 Jun 2017 2:12 AM GMT
अयोध्या। फैज़ाबाद, वासुदेव यादव, विश्व प्रसिद्ध रामनगरी की सुप्रसिद्ध प्राचीन पीठ श्री राघव मंदिर रामघाट में साकेतवासी महंत सरयू दास महाराज के प्रथम वार्षिकोत्सव के अवसर पर आगामी २९ जून से श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञानयज्ञ का भव्य आयोजन किया गया है। पीठ के वर्तमान परमार्थ गौसेवी महंत स्वामी कुलदीपदास जी महाराज ने बताया है कि २९ जून से मंदिर में सात दिवसीय भागवत कथा शुभारम्भ हो जायेगा, जिसका समापन ५ जुलाई को होगा।
कथा का समय सायंकाल ४ बजे से लेकर ७ बजे तक है। यह कथा मलूक पीठाधीश्वर राजेन्द्र देवाचार्य महाराज के कृपापात्र दीनबंधु भक्तमाली के मुखारबिंद से कही जायेगी। श्री दास ने बताया कि उसके पश्चात् ६ जुलाई को गुरुदेव सरयू दास महाराज को प्रथम पुण्यतिथि पर शिद्दत के साथ याद किया जायेगा। जिसमें धर्मनगरी के विशिष्ट संत महंत उपस्थित होकर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर नमन करेंगे। पुण्यतिथि के अवसर पर विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया है। महंत कुलदीप दास ने बताया कि इस आश्रम को आगे बढ़ाने में साकेतवासी महंत सरयू दास महाराज का बहुत बड़ा योगदान रहा है। उनकी कमी हम लोगों को हमेशा अखरती रहेगी। जिसकी भरपाई करना बहुत मुश्किल है। मैं अपने गुरु के बतलाए हुए मार्ग पर आगे बढ़ रहा हूँ और आश्रम को दिन प्रतिदिन नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिये प्रयासरत हूं। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम से सम्बन्धित लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मन्दिर को सजाया सवारा गया हैं। धीरे धीरे भक्तों के आने का सिलसिला जारी हो गया है। जिम्मेदार लोगों को समारोह से सम्बन्धित जिम्मेदारियां सौंप दी गयी है। यह धार्मिक आयोजन काफी वृहद व भव्य होगा। इसमें भारत के कोने कोने से भक्तगण शिष्यगण आदि हजारो की संख्या में आएंगे।
Next Story